scriptअतिथि शिक्षक के लिए बीई, एमबीए तक के आए आवेदन, विद्यामितानिनों को मिलेगी प्राथमिकता, इतने रिक्त पदों पर होनी है भर्ती | Recruitment of guest teachers in schools | Patrika News
कोरबा

अतिथि शिक्षक के लिए बीई, एमबीए तक के आए आवेदन, विद्यामितानिनों को मिलेगी प्राथमिकता, इतने रिक्त पदों पर होनी है भर्ती

Chhattisgarh Education : स्कूलों में अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) की भर्ती होनी है। 121 अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) के लिए कुल 18 सौ आवेदन जमा हुए। 15 जुलाई तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि थी। अब स्कूलवार मेरिट सूची तैयार करने के बाद अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) का फैसला होगा।

कोरबाJul 19, 2019 / 11:44 am

Vasudev Yadav

अतिथि शिक्षक के लिए बीई, एमबीए तक के आए आवेदन, विद्यामितानिनों को मिलेगी प्राथमिकता, इतने रिक्त पदों पर होनी है भर्ती

अतिथि शिक्षक के लिए बीई, एमबीए तक के आए आवेदन, विद्यामितानिनों को मिलेगी प्राथमिकता, इतने रिक्त पदों पर होनी है भर्ती

कोरबा. पिछले कई साल से जिले के स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन व कामर्स जैसे विषयों में अध्यापन कार्य किसी तरह कराया जा रहा था। हर साल कोर्स पूरा करने से लेकर परिणाम तक इन स्कूलों मेें बच्चों व अभिभावकों में आपाधापी मची रहती थी।
इसे देखते हुए 121 अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) के लिए आवेदन मंगाए गए थे। 15 जुलाई तक आवेदन लिए गए। कुल 18 सौ फार्म जमा हुए हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना मेंं शहर के स्कूलों के लिए आवेदन अधिक जमा हुए हैं। स्कूलवार विषय के लिए आए आवेदनों की पर्ची निकालकर अतिथि शिक्षक (Guest Teachers) तय किया जाएगा। (Chhattisgarh Education)
यह भी पढ़ें
किसानों की चिंता बढ़ी, कहा- इस बार सूखे जैसे हालात, बारिश नहीं हुई तो परिवार चलाना हो जाएगा मुश्किल

पूर्व में काम किए विद्यामितानिनों को मिलेगी प्राथमिकता
पूर्व में कई जगह विद्यामितानिनों ने काम किया था। अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को रखते समय उन मितानिनों को प्राथमिकता भी विभाग देगा। इसके लिए पूर्व में काम करने का अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। इसके आलावा सिर्फ कोरबा जिले के ही आवेदक इसमें शामिल हो सकते हैं। पद रिक्त रहने पर ही दूसरे जिले से आवेदन लिए जाएंगे।

अतिथि शिक्षक के लिए बीई, एमबीए तक के आए आवेदन
अतिथि शिक्षक (Guest Teachers) के लिए बीई, एमबीए तक के आवेदन विभाग को मिले हैं। हालांकि बिना बीएड वाले आवेदनों की छंटनी कर दी जाएगी। इन अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को प्रतिमाह 18 हजार वेतन दिया जाएगा। उस पद पर जब तक शासन स्थाई नियुक्ति नहीं कर देता तब तक की अवधि के लिए अतिथि शिक्षक (Guest Teachers) कार्य करेंगे। पहले एक या दो पीरियड के लिए ही अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) की भर्ती की जा रही थी। लेकिन ऐेसेे में शिक्षक पूरा समय नहीं दे पाते थे। बच्चों को लाभ भी नहीं मिल पाता था। लेकिन अब अतिथि शिक्षक पूरा समय देंगे।

कई राउंड की पूछताछ के बाद संदेही को क्लीन चीट, ढोंढ़ीपारा क्षेत्र के कुएं में मिली थी दो बच्चों की लाश
एक अगस्त से शुरू होगा अध्यापन कार्य
अतिथि शिक्षक 1 अगस्त से अध्यापन कार्य शुरू करेंगे। इस महीने तक विभाग प्रक्रिया पूरी कर लेगा। छटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद स्कूलवार आए आवेदनों को अलग किया जाएगा। फिर मेरिट सूची बनाकर जिसके अधिक अंक होंगे। उसे एडमिशन मिलेगा।

-अतिथि शिक्षक (Guest Teachers) के लिए कुल 18 सौ फार्म जमा हुए हैं। छंटनी के बाद मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा- सतीश पांडे, डीईओ, कोरबा

Chhattisgarh Education से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए…
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Korba / अतिथि शिक्षक के लिए बीई, एमबीए तक के आए आवेदन, विद्यामितानिनों को मिलेगी प्राथमिकता, इतने रिक्त पदों पर होनी है भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो