scriptBreaking: कोरबा में मिला दूसरा कोरोना पॉजीटिव, तबलीगी मरकज से जुड़ा है 16 साल का युवक, साथ में रहते हैं 29 लोग | Second corona positive found in Korba | Patrika News
कोरबा

Breaking: कोरबा में मिला दूसरा कोरोना पॉजीटिव, तबलीगी मरकज से जुड़ा है 16 साल का युवक, साथ में रहते हैं 29 लोग

Coronavirus: कोरबा में कोरोना का दूसरा पॉजीटिव मरीज मिला। इसकी उम्र 16 है और यह तबलीगी मरकज से जुड़ा हुआ है।

कोरबाApr 04, 2020 / 12:05 pm

Vasudev Yadav

Breaking: कोरबा में मिला दूसरा कोरोना पॉजीटिव, तबलीगी मरकज से जुड़ा है 16 साल का युवक, साथ में रहते हैं 29 लोग

Breaking: कोरबा में मिला दूसरा कोरोना पॉजीटिव, तबलीगी मरकज से जुड़ा है 16 साल का युवक, साथ में रहते हैं 29 लोग

कोरबा. कोरबा में कोरोना का दूसरा पॉजीटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही प्रशासन ने युवक को रायपुर एम्स भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद कटघोरा के एक मस्जिद का है। बताया जाता है कि हाल ही में कुछ लोग महाराष्ट्र से आकर इस मस्जिद में रहते हैं। मस्जिद में कुल 29 लोग रह रहे हैं। इस बीच एक युवक की तबीयत खराब हो गई। सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत पर युवक का सेंपल एम्स रायपुर भेजा गया था। शनिवार सुबह एम्स ने युवक के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की। इसके बाद प्रशासन मेें हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें
जानें एसपी, एएसपी व कोतवाली टीआई ने घर के एक कमरे में खुद को क्यों किया आइसोलेट

हालांकि कोरोना पॉजीटिव युवक का कहना है कि वह दिल्ली नहीं गया है और ना ही किसी तबलीगी मरकज कार्यक्रम में शामिल हुआ है। आशंका है कि वह महाराष्ट्र में ही किसी कोरोना पॉजीटिव के संपर्क आया होगा। इससे यह बीमारी कटघोरा तक पहुंची।

29 लोग एक ही साथ मस्जिद में
बताया जाता है कि कटघोरा के इस मस्जिद में 29 लोग 21 मार्च से एक ही साथ रह रहे हैं। प्रशासन ने इनको क्वारेंटाइन किया हुआ है। सूत्र बताते हैं कि मस्जिद में ये लोग एक ही साथ रहते हैं। भोजन भी एक साथ करते हैं। आशंका है कि कुछ और लोग कोरोना पीडि़त हो सकते हैं। उन पर प्रशासन की नजर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो