scriptशिक्षक मनाएंगे संविलियन दिवस, शिक्षकसंघ ने सीईओ व बीईओ को सौंपा ज्ञापन | Teachers will celebrate sanviliyan day | Patrika News
कोरबा

शिक्षक मनाएंगे संविलियन दिवस, शिक्षकसंघ ने सीईओ व बीईओ को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक मुख्यालयों में शिक्षकसंघ(Teachers Association) ने सौंपा ज्ञापन, एक जुलाई को शिक्षक मनाएंगे संविलियन दिवस(Sanviliyan day)

कोरबाJun 26, 2019 / 07:55 pm

Vasudev Yadav

ब्लॉक मुख्यालयों में शिक्षकसंघ ने सौंपा ज्ञापन, एक जुलाई को शिक्षक मनाएंगे संविलियन दिवस

शिक्षक मनाएंगे संविलियन दिवस, शिक्षकसंघ ने सीईओ व बीईओ को सौंपा ज्ञापन

कोरबा. शिक्षक संघ(Teachers Association) ने लंबित मांगों को लेकर विकासखंड पाली, कटघोरा ,पोड़ी उपरोड़ा, कोरबा और करतला में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, पंचायत मंत्री, शिक्षा प्रमुख सचिव अन्य के नाम ब्लॉक मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा(Memorandum assigned) है।
ब्लॉक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत(Chief Executive Officer District Panchayat), विकास खंड शिक्षा अधिकारी(Development block education officer) को पाली मे ब्लॉक अध्यक्ष महावीर चद्रा, कटघोरा में ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पांडेय, पोड़ी उपरोड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय, कोरबा में ब्लॉक अध्यक्ष गौरव शर्मा, करतला में ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र राठौर के नेतृत्व मे उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। स्थानीय स्तर पर ब्याप्त समस्याओं को निराकरण करने, शिक्षा गुणवत्ता, संविधान दिवस मनाने आदि विषयों पर भी ठोस रणनीति तय किया गया।

यह भी पढ़ें
छोटे से गांव के रैपर योगेश की आवाज बन रही छग की पहचान पढ़िए पूरी खबर…….

छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघTeachers Association) के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि संघ एवं सभी शिक्षक संवर्ग के संघर्ष के परिणामस्वरूप 8 वर्ष पूर्ण कर चुके पात्र शिक्षक पंचायत संवर्ग को 1 जुलाई 2018 को शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया। जो 1 जुलाई 2019 को 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रांतीय निर्देशानुसार कोरबा जिला में जिला स्तरीय “संविलियन दिवस”(Sanviliyan day) मनाया जाएगा। शेष बचे सभी शिक्षक पंचायत को संपूण संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति दूर ,पदोन्नति ,पुरानी पेंशन बहाली,अनुकंपा नियुक्ति आदि मांग शासन से करेंगे संघ के प्रांतीय सह सचिव प्रमोद सिंह राजपूत एवं प्रांतीय महिला पदाधिकारी यशोधरा पाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने पर संविलियन करने का उल्लेख है। पदोन्नति नहीं होने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों को क्रमोन्नति देने का वादा किया था। परंतु आज पर्यंत इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हो पाया जिससे शिक्षकों में नाराजगी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो