scriptसरकारी शराब दुकान से 2 लाख 9 हजार रुपए पार, चोरों ने खरीदी बाइक व आलमारी, शराब में उड़ाए पैसे | 2 lakh 9 thousand theft from Government liquor shop, 2 arrested | Patrika News

सरकारी शराब दुकान से 2 लाख 9 हजार रुपए पार, चोरों ने खरीदी बाइक व आलमारी, शराब में उड़ाए पैसे

locationकोरीयाPublished: Jan 14, 2023 09:36:53 pm

Theft in Government Liquor shop: चोरों ने शराब दुकान की छत की शीट उखाडक़र किया था प्रवेश, लॉकर को खेत में फेंका था, सीसीटीवी का डीबीआर उखाड़ ले गए थे चोर, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Theft in Government liquor shop

2 thieves arrested

बैकुंठपुर. Theft in Government Liquor shop: बैकुंठपुर के तलवापारा स्थित शासकीय शराब दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले २ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल ढाई महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने शराब दुकान में घुसकर 2 लाख 9 हजार रुपए की चोरी की थी, वहीं सीसीटीवी का डीबीआर उखाडक़र ले गए थे। शराब दुकान के सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

पुलिस के अनुसार सुरपवाइजर हर्षित तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी निवासी बाईसागरपारा बैकुंठपुर ने थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया था। इसमें उसने बताया था कि 29 अक्टूबर 2022 की रात करीब 10.30 बजे शराब दुकान बंद कर दिनभर की बिकी रकम 2 लाख 9 हजार 130 रुपए एवं स्वाइप मशीन, बैंक की जमा पर्ची को लॉकर के अन्दर रख दुकान बंद कर घर चला गया था।
इसी बीच अज्ञात चोरों ने शराब दुकान के छत की शीट को उखाडक़र लॉकर सहित पार कर दिया है।मामले में धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी अज्ञात चोरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कोरिया कॉलरी पोखरी दफाई के अजय मरावी तथा लखन नेताम ने बैकुंठपुर शराब दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मामले में दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने अपराध स्वीकार कर लिया। वहीं चोरी की रकम 2 लाख 9 हजार 130 रुपए के संबंध में पूछताछ करने पर आपस में बंटवारा कर अपने हिस्से में सामान मोटर साइकिल, आलमारी व कुछ पैसे शराब पीकर घूम-फिर खर्च करना बताया गया।
चोरी की रकम से खरीदे गए सामान आलमारी, मोटरसाइकिल एवं नकदी रकम 10 हजार रुपए सहित कुल 1 लाख 28 हजार बरामद कर लिया गया है। साथ ही सीसीटीवी का डीबीआर एवं चोरी करने में उपयोग सब्बल को आरोपियों के निशान देही पर जब्त किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, केएस पैकरा, सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, दिनेश उइके, नवीन दत्त तिवारी, अरविन्द कौल, रामायण श्याम व अभिषेक द्विवेदी शामिल थे।

सीनियर अफसर ने महिला कर्मी से की अभद्रता, 7 दिन में मांगी गई थी जांच रिपोर्ट, 11 दिन बाद भी नहीं हुई शुरु


चोरी की रकम से बाइक, आलमारी खरीदी, शराब पीने में उड़ाए पैसे
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की रकम से मोटर साइकिल, आलमारी खरीदी और शराब पीने में पैसा उड़ा दिया है। मामले में खरीदे गए सामान आलमारी, मोटरसाइकिल एवं नकदी रकम 10000 रुपए को बरामद कर लिया गया है। साथ ही सीसीटीवी का डीबीआर एवं शीट तोडऩे में उपयोग किए गए सब्बल को जब्त किया गया है।

ये हैं आरोपी
-अजय मरावी पिता बिहारी लाल मरावी (30) निवासी कोरिया कॉलरी पोखरी दफाई चिरमिरी।
– लखन नेताम पिता स्व. करन नेताम (27) निवासी कोरिया कॉलरी पोखरी दफाई चिरमिरी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो