scriptबर्ड फ्लू की आशंका: एनएच के किनारे 41 मरी मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप, किया गया दफन, सैंपल भेजा रायपुर | Bird flu: 41 dead chickens found along NH, 4 sample sent to Raipur | Patrika News
कोरीया

बर्ड फ्लू की आशंका: एनएच के किनारे 41 मरी मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप, किया गया दफन, सैंपल भेजा रायपुर

Bird flu: वर्ष 2019 में बर्ड फ्लू फैलने से बंद करनी पड़ी थी हेचरी, मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर सड़क मार्ग (Road) पर इमली गोलाई टकवा कोल्ड स्टोर (Cold store) के पास का मामला

कोरीयाJan 09, 2021 / 09:44 pm

rampravesh vishwakarma

बर्ड फ्लू की आशंका: एनएच के किनारे 41 मरी मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप, किया गया दफन, सैंपल भेजा रायपुर

Dead chickens

मनेंद्रगढ़/बैकुंठपुर. मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर इमली गोलाई टकवा कोल्ड स्टोर के पास शुक्रवार शाम को 41 मरी मुर्गियां असुरक्षित फेंकी मिली। मामले में वेटनरी टीम ने बर्ड फ्लू (Bird flu) की आशंका से पीपीई किट पहनकर 37 मुर्गियां दफन कर दी। वहीं 4 मुर्गी का सैंपल लेकर जांच कराने रायपुर भेजा गया है।

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर इमली गोलाई टकवा कोल्ड स्टोर के पास बड़ी संख्या में मृत मुर्गियां (Dead chickens) खुले में फेंक दी गई थीं। इन्हें आवारा कुत्तों ने इधर-उधर फैला दिया और कुछ मुर्गियों को अपना निवाला बना लिया। सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह वेटनरी टीम मौके पर पहुंची।
इस दौरान पीपीई किट पहनकर मृत मुर्गियों को एकत्रित कर गिनती की गई। इसमें 41 मुर्गियां मिली हैं। इसमें से ३७ मुर्गियों को सुरक्षित दफनाया गया और 4 का सैंपल रायपुर जांच कराने भेजा गया है। कोरिया में एनएच किनारे बड़ी संख्या में मृत मुर्गियां मिलने से पोल्ट्री व्यवसायी तथा वेटनरी विभाग में हड़कंप मच गया है।
बर्ड फ्लू की आशंका: एनएच के किनारे 41 मरी मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप, किया गया दफन, सैंपल भेजा रायपुर
फिलहाल वेटनरी टीम आसपास के पोल्ट्री फार्म में जांच कर रही है। आसपास संचालित पोल्ट्री फार्म से मृत मुर्गियों को खुले में सड़क किनारे फेंका होगा। गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र बैकुंठपुर में बर्ड फ्लू बीमारी फैली थी। इसमें हेचरी सहित आसपास वार्ड, मोहल्ले व गांव की बड़ी संख्या में बटेर-मुर्गियां, दाना डिस्पोज किया गया था।

संक्रमण से बचाव व रोकथाम करने गाइडलाइन
– जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण जिल रोग प्रभारी को नोडल अधिकारी मोबाइल-९१६५६६६००२ बनाया गया है।
– बर्ड फ्लू नियंत्रण से संबंधित जानकारी नोडल अधिकारी को भेजना होगा।
-हर ब्लॉक से कुक्कुट पक्षी की असामान्य बीमारी व असमान मृत्यु का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन, बीमार पक्षियों का सीरम नमूना जांच के लिए कार्यालय भेजना होगा।
-जिले के कुक्कुट पालकों को सामान्य जानकारी, बायोसिक्यूरिटी मेजर्स का पालन करना होगा।
-कुक्कुट पालकों को अपने प्रक्षेत्र में बाहरी व्यक्ति, वाहन व अन्य सामग्री के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाना होगा।
बर्ड फ्लू की आशंका: एनएच के किनारे 41 मरी मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप, किया गया दफन, सैंपल भेजा रायपुर
कोरिया में प्रवासी पक्षी शरण स्थल की जानकारी मांगी
उप संचालक वेटनरी सर्विसेस ने विभागीय मैदानी अमले, कोरिया व मनेंद्रगढ़ वनमण्डल, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से प्रवासी पक्षी व कुक्कुट की सख्या जानकारी मांगी है।
इसमें ब्लॉकवार असामान्य बीमारी की रिपोर्ट, पक्षियों में असामान्य दर की रिपोर्ट, बैकयाड-पोल्ट्री पक्षियों की संख्या, ड्राय मार्केट का नाम-स्थान शामिल है। इसके अलावा नेशनल पार्क में आने वाली प्रवासी पक्षियों की शरण स्थली, जिले की सीमा से लगे बॉर्डर एरिया की जानकारी मांगी गई है।

4 मृत मुर्गियां का लिया गया है सैंपल
एहतियात के तौर पर बल्र्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखकर नियमों का पालन कर मृत मुर्गियों को दफनाया गया है। वहीं 4 मृत मुर्गियों का सैंपल जांच कराने राजधानी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति की जानकारी मिलेगी। बर्ड फ्लू का सबसे ज्यादा संक्रमण कौवे में होता है। पक्षियों में भी इस रोग के लक्षण पाए जाते हैं। देश में जिस प्रकार से यह रोग पक्षियों में फैल रहा है। इसे देखकर विभाग चौकन्ना है और हमने एहतिहात के तौर पर जरूरी कदम उठाने प्रारंभ कर दिए हैं।
डॉ. विनीत भारद्वाज, ब्लॉक वेटनरी ऑफिसर, पशु चिकित्सालय मनेंद्रगढ़

Home / Koria / बर्ड फ्लू की आशंका: एनएच के किनारे 41 मरी मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप, किया गया दफन, सैंपल भेजा रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो