कोरीया

लक्जरी बाइक में झारखंड से एमपी जा रहे थे 2 किशोर, पुलिस की तलाशी में निकला 2.70 लाख का ये घातक सामान

Brownsugar: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने चेक प्वाइंट (Check point) लगाकर दोनों किशोरों को किया गिरफ्तार, दोनों को किशोर न्याय बोर्ड में किया गया पेश

कोरीयाJul 06, 2021 / 06:55 pm

rampravesh vishwakarma

Police station

मनेंद्रगढ़. ब्राउन शुगर की तस्करी (Brownsugar smuggling) की सूचना पर पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान लक्जरी बाइक पर 2 किशोर वहां पहुंचे।
पुलिस ने उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के 2 पैकेट में 2 लाख 70 हजार रुपए का ब्राउन शुगर मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।

जेब मे 2 लाख रुपए का ब्राउन शुगर रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा था शहर का युवक, पुलिस ने भेजा जेल


मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सोल्ड होण्डा होरनेट बाइक से ब्राउन शुगर बिक्री करने झारखंड से राजनगर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं। मामले में पुलिस टीम बैकुंठपुर से मनेन्द्रगढ़ की ओर जाने वाली नेशनल हाइवे-43 रेलवे क्रॉसिंग बेलबहरा के पास चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान एक काले रंग की होण्डा होरनेट मोटर साइकिल में दो बालक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दो-दो पैकेट ब्राउन शुगर, वजन लगभग 25.115 एमजी, कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए मिला। पुलिस ने दोनों बालकों का नाम पता पूछा व आधार कार्ड की जांच करने पर नाबालिग पाए गए।

ब्राउन शुगर के साथ युवक तो झोले में गांजा भरकर ग्राहक की तलाश कर रही महिला गिरफ्तार

एक की उम्र 16 साल, दूसरे की उम्र 17 साल है। मामले में धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधि विरुद्ध बालकों को किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर में पेश किया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, नईम खान, इश्तियाक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, प्रमोद यादव, राजेश कुमार, प्रदीप लकड़ा, भूपेन्द्र यादव सहित अन्य शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.