scriptVideo : कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज मामले में सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, फिर कही ये बात | CM ordered magisterial inquiry in lathicharge in Congress building | Patrika News
कोरीया

Video : कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज मामले में सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, फिर कही ये बात

मंत्री अमर अग्रवाल के घर में कचरा फेंकने के बाद लाठीचार्ज का मामला, सीएम ने चरचा कॉलरी के पंचवटी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में कही ये बात

कोरीयाSep 19, 2018 / 03:24 pm

rampravesh vishwakarma

CM Press conference

CM press conference

बैकुंठपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एसईसीएल के चरचा कॉलरी पंचवती विश्रामगृह में बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बिलासपुर में मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले में कचरा फेंकना और कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा करता हूं। दोनों ही मामलों में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश देता हूं। जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल बिलासपुर की घटना के संबंध में जानकारी मिली। जिसमें मंत्री के बंगले में घुसकर कचरा फेंकना और उसकी प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस कार्यालय भवन में घुसकर पुलिसिया कार्रवाई को उचित नहीं मानता हूं। छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय राज्य है और यहां सभी राजनीतिक दलों का सम्मान है।
दोनों घटना में मजिस्ट्रियल जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे वह मंत्री के बंगले में घुसकर कचरा फेंकने का मामला या कांग्रेस कार्यालय भवन में घुसकर पुलिसिया कार्रवाई का मामला हो, कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान श्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भइयालाल राजवाड़े, संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, विधायक श्यामबिहारी जायसवाल सहित अन्य अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CM press conference
सीएम किसी को टिकट नहीं दिला सकते और न ही काट सकते हैं
श्रममंत्री राजवाड़े को विधानसभा बैकुंठपुर से टिकट मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी नेता को टिकट नहीं दिला सकते हैं और किसी नेता का टिकट काट सकते हैं। स्टेट लेवल पर एक चुनाव कमेटी होती है, टिकट वितरण के संबंध में वही निर्णय लेती है।
स्टेट लेवल कमेटी अपनी सिफारिश नेशनल लेवल कमेटी को भेजती है और दिल्ली में टिकट तय किया जाता है। उन्होंने कहा कि मनेंद्रगढ़ में कैंसर अस्पताल का निश्चित रूप से विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री विदेश प्रवास पर चले गए हैं। उनके लौटने के बाद शुभारंभ पर चर्चा की जाएगी।

65 प्लस सीट लेकर पास होना है फस्र्ट डिविजन से
मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीट पर जीत हासिल करने कार्यकर्ता जुट गए हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी परीक्षा में 50-55 नंबर सेकण्ड डिविजन माना जाता है और 65 प्लस फस्र्ट डिविजन पर्याप्त है।
उसी प्रकार हमने आगामी विधानसभा चुनाव की परीक्षा में 65 प्लस सीट पर जीत हासिल कर फस्र्ट डिविजन से पास होने का लक्ष्य रखा है। उस लक्ष्य का हासिल करने के लिए अटल विकास यात्रा निकाली है। जो कि पिछले 15 साल में राज्य के विकास को जनता को बताने, जनता का सहयोग मिलने के बाद उनका धन्यवाद देने और आशीर्वाद लेने की यात्रा है।

नवां छत्तीसगढ़ अभियान 2025 का खाखा तैयार
मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 साल पूरे होने पर विकास की नई ऊंचाइयों को छुए और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करे। जनता का सहयोग, उनके सुझाव की दृष्टि से अभियान को तैयार किया गया है और जनता से सुझाव-राय भी मांगी जा रही है।
आम जनता टोल फ्री नंबर 828781245 पर मिस्ड कॉल और वाट्सएप नंबर 8370000065 पर संदेश भेजकर अपने विचार व सुझाव दे सकती है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता अटल विकास दूत बनकर गांव-गांव डोर टू डोर जाएंगे और नवां छत्तीसगढ़ के लिए सुझाव व विचार जानेंगे। इसके अलावा नया रायपुर में अटल स्मारक का निर्माण करने राज्य के हर गांव की मिट्टी संग्रहण किया जाएगा।

Home / Koria / Video : कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज मामले में सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, फिर कही ये बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो