scriptआज शाम 6 बजे से कोरिया जिला 19 अप्रैल तक पूरी तरह लॉक, बंद से पहले खरीददारी करने उमड़ी भीड़ | Complete lockdown: Complete lockdown in Koria district till 19 April | Patrika News
कोरीया

आज शाम 6 बजे से कोरिया जिला 19 अप्रैल तक पूरी तरह लॉक, बंद से पहले खरीददारी करने उमड़ी भीड़

Complete Lockdown: कोरिया जिले से लगने वाला पांच एमपी-सीजी बॉर्डर (MP-CG border) सील, टीम २४ घंटे चौकसी करेग, जिले में आवागमन (Transporting) प्रतिबंधित, आम जनता को पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) नहीं मिलेगा

कोरीयाApr 11, 2021 / 06:08 pm

rampravesh vishwakarma

CG-MP border

Border sealed

बैकुंठपुर. कोरोना संक्रमण (Covid-19) की चैन को तोडऩे कोरिया जिले को रविवार शाम से कंटेनमेंट जोन (Containment zone) घोषित कर लॉक (Lockdown) कर दिया गया है। इस दौरान जिले के एमपी-सीजी बॉर्डर सील कर 24 घंटे चौकसी करने 3 शिफ्ट में टीम तैनात रहेगी। जिले में सिर्फ पेट्रोल पंप व मेडिकल स्टोर (Medical Store) को खोलने की अनुमति मिली है।

कलक्टर एसएन राठौर ने कोरोना संक्रमण (Corona) की रोकथाम व बचाव को लेकर कोरिया जिले को कंटेनमेंट घोषित किया है। 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सरकारी व प्राइवेट कार्यालय, बैंक बंद रहेंगे और जिले में पूरी तरह से आवागमन प्रतिबंधित है।
जनकपुर ब्लॉक में घुघरी, चांटी व ठिसकोला बैरियर और मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में घुटरीटोला, खोंगापानी व केल्हारी में बैरियर बनाए गए हैं। इसमें अलग-अलत तीन शिफ्ट में टीम तैनात रहेगी।

एक टीम में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी सहित 6 स्टाफ की ड्यूटी लगी है। बैरियर में सुबह ६ से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 से रात 10 बजे, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे ड्यूटी लगी है।

सरगुजा में 13 अप्रैल से 10 दिन का होगा सख्त लॉकडाउन, कलक्टर ने जारी किया आदेश, सीमाएं होंगीं सील


जिले में कुल 773 एक्टिव केस
कोरिया में शनिवार को सबसे अधिक 136 पॉजिटिव पाए गए थे। जिले में कुल 6929 पॉजिटिव, 773 एक्टिव केस, 5944 पॉजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं और 46 पॉजिटिव(कोमारबिड) की मौत (Death from corona) हो चुकी है। वहीं आरटीपीसीआर से २७४४४, ट्रुनॉट से २२३१४, एंटीजन से 128667 सैंपल की जांच हुई है।
कोरिया में कोविड-19 पॉजिटिव का उपचार करने 100 बेडेड कोविड केयर सेंटर कंचनपुर है। जिसमें कुल 63 पॉजिटिव (Corona positive) भर्ती और 34 बेड खाली हैं। जबकि 710 पॉजिटिव को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

ये हैं कोविड कंट्रोल रूम नंबर
कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका मोबाइल नंबर 7974925677 है। कंट्रोल रूम में राज्य के बाहर से आने वालों की सूचना दी जा सकती है।
इसके बाद उसे ट्रेस कर होम आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही होम आइसोलेशन के संबंध में जानकारी एवं सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। विकासखण्ड स्तर पर भी होम आइसोलेशन के संबंध में मदद ली जा सकती है।

अंबिकापुर शहर में 8 दिन का टोटल लॉकडाउन, इस बार इतनी सख्ती कि सब्जी दुकानें भी रहेंगीं बंद

Koria district market
IMAGE CREDIT: Market before lockdown
सप्ताहिक बाजार में राशन-सब्जियां खरीदने उमड़ी भीड़
कोरिया जिले को पूरी तरीके से नौ दिन तक लॉक करने की खबर के बाद शनिवार-रविवार को बाजार में राशन व सब्जियां खरीदने भीड़ लगी रही। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सप्ताहिक बाजार होने के कारण आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे थे।
हालांकि कंटेनमेंट (Containment Zone) लागू होने से सुबह से शाम तक बाजार में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने सप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले को शाम 4 बजे से उठाना शुरू कर दिया था। कंटेनमेंट लागू करने के समय से पहले ही बाजार खाली करा दिया गया। कंटेनमेंट अवधि में रोजाना दुग्ध पार्लर, दुग्ध वितरण व न्यूज पेपर हॉकर को अखबार वितरण करने सुबह 6 से 8 बजे एवं शाम 5 से 6 बजे तक अनुमति है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो