scriptबाजार से खरीदारी कर लौट रही थी महिला, अचानक पहुंच गए बाइक सवार 3 युवक और किया ये क्राइम, 4 गिरफ्तार | Crime news: 3 young man looted women mobile | Patrika News

बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी महिला, अचानक पहुंच गए बाइक सवार 3 युवक और किया ये क्राइम, 4 गिरफ्तार

locationकोरीयाPublished: Mar 10, 2021 07:34:21 pm

Crime news: महिला ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, मुखबिर की सूचना पर पुलिस बाइक सवार तीनों युवकों व उनके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर भेजा जेल (Jail)

बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी महिला, अचानक पहुंच गए बाइक सवार 3 युवक और किया ये क्राइम, 4 गिरफ्तार

Loot accused arrested

बैकुंठपुर. बाजार से खरीदारी कर एक महिला 12 दिन पूर्व घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार 3 युवक वहां पहुंचे और उसका मोबाइल लूट कर (Loot) फरार हो गए। महिला ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुटी थी।
इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के तीनों आरोपी व मोबाइल खरीदार को धरदबोचा। पुलिस ने बुधवार को चारों को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोरिया जिले के बैकुंठपुर हर्रापारा निवासी माला विराट नामक महिला 26 फरवरी को बाजार से खरीदारी कर वापस घर लौट रही थी। उसी समय स्कूलपारा बैकुंठपुर में पीछे सेमोटर साइकिल में सवार तीन युवक पहुंचे और महिला से मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।
मामले में कोतवाली थाना में धारा 392, 412, 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर पतासाजी कर रही थी।

इसी बीच मुखबिर से लूट के आरोपी एवं खरीददार अंकित साहू पिता अशोक साहू (18), विकास साहू पिता सुखदेव साहू (19), प्रदीप कुमार राजवाड़े पिता मनिजर राजवाड़े (19) वशिष्ठ कुमार साहू पिता बोलाई कुमार साहू (30) जानकारी मिली। सभी आरोपीगण उमापुर थाना रामानुजनगर सूरजपुर के निवासी है। पुलिस की विशेष टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान बरामद
आरोपियों के कब्जे से 1 नग मोबाइल हेण्ड सेट कीमत 11 हजार 500 रुपए एवं लूट में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 15 डीके 6641 कीमत लगभग 80 हजार रुपए सहित कुल 91 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया गया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी केके शुक्ला, एएसआई महेश कुशवाहा, दिनेश चौहान, शशि भूषण, सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, रामायण सिंह, अरविन्द कौल, पुष्कल सिन्हा व प्रिंस कुमार राय शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो