scriptये सूचना मिलते ही पुलिस ने रास्ते में बिछाया जाल, युवक के पहुंचते ही धरदबोचा, जब बैग की तलाशी ली तो… | Drug smuggling : Police arrested man with illegal medicines | Patrika News
कोरीया

ये सूचना मिलते ही पुलिस ने रास्ते में बिछाया जाल, युवक के पहुंचते ही धरदबोचा, जब बैग की तलाशी ली तो…

Drug smuggling : नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस ने मुखबिरों को कर रखा है अलर्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा जेल

कोरीयाJul 17, 2019 / 07:03 pm

rampravesh vishwakarma

Drug smuggler arrested

Drug smugglers

पटना. कोरिया जिले में अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार (Drug smuggling) फल-फुल रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। इसके बावजूद नशे के कारोबारी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली दवाइयों के साथ एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा।
ये भी पढ़े : पुलिस को शक न हो इसलिए लक्जरी गाडिय़ों में करते थे ये अवैध कारोबार, मध्य प्रदेश से जुड़े हैं तार

बैग की तलाशी लेने पर साढ़े 7 हजार रुपए की अवैध नशीली दवाइयां मिली। पुलिस ने अवैध दवाइयां जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (Drug smuggling) के तहत उसे जेल भेज दिया है।
Illegal medicines
इस संबंध में पटना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अनंत ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से नशीली दवाइयां बिक्री करने की सूचना मिली। मामले में तत्काल टीम गठित कर ग्राम चिरगुड़ा पहुंचे।

इस दौरान ग्राम पंचायत छिंदिया निवासी योगेश गिरी एक बैग में नशीली दवाइयां (Drug smuggling) रखकर बिक्री करने जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने सुबह करीब 9 बजे मुख्य सड़क पर घेराबंदी कर आरोपी पकड़ा।
ये भी पढ़े : कार से गंगरैल बांध घूमने जा रहे थे 6 दोस्त, टैंकर से भिड़ंत में सभी की हो गई मौत, 6 परिवार में पसर गया मातम

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से एविल इंजेक्शन 250 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 199 नग, एस्पास्मो प्रॉक्सिवोन टैबलेट 600 नग बरामद किया गया, जिसकी कीमत 7611 रुपए है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (Drug smuggling) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
ये भी पढ़े : घर से गायब थी 15 वर्षीय बेटी, इधर युवक 15 दिन से उससे कर रहा था दुष्कर्म, जब पुलिस पहुंची तो…


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में एएसआई डीपी रवि, सत्येंद्र सिंह, हिजनुस कुजूर, अजय पोया, रामप्रकाश तिवारी, विधानंद, राधेश्याम पैकरा, जैनेंद्र सिंह, मनोज सुनहरे, मनोज पाण्डेय, राजेश सिंह व भगवान दास शामिल थे।
कोरिया जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in koria

Home / Koria / ये सूचना मिलते ही पुलिस ने रास्ते में बिछाया जाल, युवक के पहुंचते ही धरदबोचा, जब बैग की तलाशी ली तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो