6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड में पानी के लिए ऐसी लाइन तो गर्मी में क्या होगा हाल, 15 दिन में मात्र 1 बार सप्लाई

वार्डों में टैंकर आते ही लगती है लंबी कतार, लोगों में भारी आक्रोश, पार्षदों ने निगम पर लगाए आरोप, कहा गर्मी में प्यासे रह जाएंगे शहरवासी

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jan 18, 2017

Line for water

Line for water

चिरिमिरी.
कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में 15 दिन में एक बार पीने का पानी सप्लाई करने के कारण भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इससे डोमनहिल क्षेत्र में टैंकर पहुंचते ही मोहल्ले वालों की लंबी कतार लग जाती है और विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। ठंड के सीजन में जब पानी सप्लाई का ये हाल है तो गर्मी के दिन में स्थिति का अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है।


शहर के डोमनहिल वार्ड क्रमांक 37 में मंगलवार सुबह अचानक नगर निगम का पानी टैंकर पानी देने पहुंचा। इस दौरान स्थानीय वासियों द्वारा भारी संख्या में पानी भरने के लिए डिब्बे लेकर लंबी कतार लग गई। वहीं पानी भरते समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। वार्डवासियो ने बताया की आज करीब 15 दिन के बाद टैंकर से पानी लाया गया है।


पहले से ही पेय जल की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन वर्तमान में ठंड का मौसम होने के कारण काफी कम मात्रा में निस्तारी सहित पेय जल का उपयोग होता है। बावजूद ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है। गौरतलब है कि निगम के 40 वार्डों के नागरिक ठंड के दिनों में भी पेय जल की समस्या से जूझ रहे हैं।


वहीं नगर निगम टैंकर खराब होने, कभी ड्राइवर की अनुपस्थिति के कारण ऐसी स्थिति निर्मित होने की बात कह रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नव निर्वाचित पार्षद एवं शहर सरकार के बीच आपस में समन्वय नहीं होने के कारण स्थानीय रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


जबकि वर्तमान पार्षदों का कहना है कि शहर सरकार से निगम के अधिकारी-कर्मचारी में काफी तालमेल देखने को मिल रहा है। इस कारण नव निर्वाचित पार्षदों की बातों को दरकिनार कर दिया जाता है।


सभी पार्षदों को दे देना चाहिए इस्तीफा

सभी 40 वार्डो का यही हाल है। ऐसे में सभी पार्षदों को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस समस्या को लेकर हर सामान्य सभा में सभी पार्षदो द्वारा आवाज उठाया गया है। कई बार मौखिक चर्चा भी की गई। लेकिन समस्या जस की तस है। पिछले कार्यकाल में इसी वार्ड से पार्षद था। परंतु ऐसी समस्या कभी नहीं आई थी। आज अनेकों बार बोलने के बाद भी समस्या का समाधन नहीं हो पा रहा ह। केवल फेसबुक में वाह वाही लूटी जा रही है।

शिव कुमार सिंह,
पार्षद वार्ड क्रमांक 37 डोमनहिल


पानी सप्लाई की गाडिय़ां हो चुकी हैं खराब

वर्तमान में निगम के पास तीन बड़े और तीन छोटे टैंकर है। इसमे एक बड़ा और एक छोटा ब्रेक डाउन होने के कारण खराब है। गाडिय़ां काफी पुरानी हो गई है। इस कारण आए दिन कोई न कोई समस्या निर्मित होती है। हाल के दिनों में गाडिय़ों की नीलामी करने का प्रस्ताव पास कर राज्य शासन को भेजा गया है। नए वाहनों की खरीदी के बाद ही कुछ बदलाव होंगे।

चन्द्रिका तिवारी,
जल प्रभारी नगर निगम चिरमिरी

ये भी पढ़ें

image