scriptट्रेनों की लेटलतीफी: शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस 7 घंटे तो 3 घंटे लेट पहुंची दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन | Shahdol-Ambikapur train 7 hours and durg-ambikapur 3 hours late | Patrika News
कोरीया

ट्रेनों की लेटलतीफी: शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस 7 घंटे तो 3 घंटे लेट पहुंची दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन

Train late: रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के दिन शाम 17.25 बजे पहुंचने वाली ट्रेन करीब 7 घंटे बाद रात 12 बजे के बाद बैकुंठपुर रोड स्टेशन पहुंची। ऐसे में यात्री परेशान रहे, रात में ट्रेन (Train) पहुंचने के बाद कई लोगों ने पूरी रात वहीं गुजारी

कोरीयाAug 12, 2022 / 08:42 pm

rampravesh vishwakarma

Shahdol-Ambikapur express in Baikunthpur

Shahdol-Ambikapur express

बैकुंठपुर. Train late News: शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन (Shahdol-Ambikapur express train) की लेटलतीफी के कारण यात्री हलाकान हैं। रक्षाबंधन के दिन शाम 17.25 बजे पहुंचने वाली ट्रेन करीब 7 घंटे बाद रात 12 बजे के बाद बैकुंठपुर रोड स्टेशन पहुंची। ऐसे में यात्री परेशान रहे। रात में ट्रेन पहुंचने के बाद कई लोगों ने पूरी रात वहीं गुजारी। वहीं दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन (Durg-Ambikapur train) भी शुक्रवार की सुबह करीब 3 घंटे लेट पहुंची। ट्रेनों की लगातार हो रही लेटलतीफी से यात्री परेशान हो रहे हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South-estern-central Railway) बिलासपुर की अंबिकापुर रूट पर 25 जुलाई से रोजाना अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन क्रमांक 18756, शहडोल-अंबिकापुर क्रमांक 18755 एक्सप्रेस चल रही है। जो अंबिकापुर सहित शहडोल तक 9 स्टॉपेज में रुकती है।
अंबिकापुर से सुबह 9 छूटकर शहडोल 13.30 बजे पहुंचती है। वहीं शहडोल से 14.30 बजे छूटकर 21 बजे अंबिकापुर पहुंचती है। रक्षाबंधन त्यौहार (Rakshabandhan festival) के दिन ट्रेन की लेटलतीफी के कारण यात्रीगण काफी परेशान हो गए।

दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से गिरकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस के भतीजे वीरभद्र सिंहदेव की मौत


दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन भी पहुंची लेट
दुर्ग से अंबिकापुर तक चलने वाली दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन (Durg-Ambikapur Express train) 18441 भी अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट पहुंची। दुर्ग से यह ट्रेन करीब 20 मिनट लेट छूटी। इसके बाद लगभग हर स्टेशन या बीच रास्ते में रुकते हुए अंबिकापुर (Ambikapur) तक पहुंचने में 3 घंटे 20 मिनट लेट पहुंची। दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन के अंबिकापुर पहुंचने का समय सुबह 7 बजे निर्धारित है लेकिन ट्रेन 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंची।

केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचीं सैनिक स्कूल की प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, 19 लोगों की बचाई थी जान


ये है समय सारणी (Train time table)
अंबिका-शहडोल, रेलवे स्टेशन, शहडोल-अंबिकापुर
9.00, अंबिकापुर, 21.00
9.16, बिश्रामपुर, 18.52
9.35, सूरजपुर रोड, 18.07
10.03, बैकुंठपुर रोड, 17.25
11.15, बिजुरी, 16.15
11.49, कोतमा, 15.20
12.45, अनुपपुर, 15.15
13.07, बुढ़ार, 14.46
13.30, शहडोल, 14.30

Home / Koria / ट्रेनों की लेटलतीफी: शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस 7 घंटे तो 3 घंटे लेट पहुंची दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो