scriptइस अस्पताल में इतनी गड़बडिय़ां मिलीं कि ऑफिसरों के होश आ गए ठिकाने, सस्पेंड की ये सुविधा | There are so many disturbances in the hospital | Patrika News
कोरीया

इस अस्पताल में इतनी गड़बडिय़ां मिलीं कि ऑफिसरों के होश आ गए ठिकाने, सस्पेंड की ये सुविधा

डॉ. शर्मा अस्पताल में जांच की आई रिपोर्ट, भारी अनियमितताएं मिलीं, तखतनुमा बेड पर मरीजों का इलाज, द्वितीय मंजिल पर जाने लिफ्ट-रैंप की सुविधा भी नहीं

कोरीयाMar 21, 2018 / 04:36 pm

rampravesh vishwakarma

CMHO office

CMHO office

बैकुंठपुर. राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना रायपुर ने पैलेस रोड बैकुंठपुर स्थित डॉ. शर्मा अस्पताल में स्मार्ट कार्ड से राशि आहरण कर नकद राशि वसूलने सहित अन्य अनियमितता उजागर होने पर स्मार्ट कार्ड की सारी सुविधाएं निलंबित कर दी गई हैं।

राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के उपसंचालक ने डॉ. शर्मा अस्पताल में अनियमितताएं उजागर होने पर द यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंध को पत्र लिखकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। इसमें अस्पताल प्रबंधन का पक्ष रखने और सुनवाई में बुलाने का उल्लेख किया गया था। मामले में सुनवाई पूरी होने तक हेल्थ स्मार्ट कार्ड की सारी सुविधाएं तत्काल निलंबित करने की बात कही गई थी।
अब अनियमितताओं की सुनवाई हो रही है और स्मार्ट कार्ड सुविधा को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। भारतीय युवा कांग्रेस कोरिया ने एक सप्ताह के भीतर ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

आई ऑपरेशन थिएटर में नियम की उड़ रहीं धज्जियां
राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के उप संचालक ने यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि आंख का ऑपरेशन करने के लिए ऑपरेशन थिएटर योजना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। स्वास्थ्य संचालनालय ने आई ऑपरेशन थिएटर के लिए १८० स्क्वेयर फीट जगह होना अनिवार्य किया है।

हेल्थ स्मार्ट कार्ड का उपयोग व नकद वसूली
मरीज सुनील के यूआरएन नंबर २२०१०२१९०१५०००८७७ का उपयोग कर २० हजार रुपए राशि निकाली गई। वहींं ७०० रुपए एक्स-रे, २०० रुपए ब्लड टेस्ट के लिए मांगी गई।
मरीज मनराज के यूआरएन नंबर २२००१०५०९८१२००२०१९ का उपयोग कर २००० रुपए निकाली और ३००० रुपए की अतिरिक्त दवाइयां मंगाई।
मरीज बसंती बाई यूआरएन नंबर २२०१०५०८८१६००१७०२ से पैथालॉजी टेस्ट कराने ३५० रुपए वसूला गया।
मरीज रुबी यूआरएन नंबर २२०१०२१८११३०००३४३ से राशि आहरण, निरीक्षण में अस्पताल में भर्ती नहीं मिले।
मरीज सुनील के यूआरएन नंबर २२०१०२१९०१५०००८७७ का उपयोग कर २० हजार रुपए राशि निकाली गई। वहींं ७०० रुपए एक्स-रे, २०० रुपए ब्लड टेस्ट के लिए मांगी गई।
मरीज मनराज के यूआरएन नंबर २२००१०५०९८१२००२०१९ का उपयोग कर २००० रुपए निकाली और ३००० रुपए की अतिरिक्त दवाइयां मंगाई।
मरीज बसंती बाई यूआरएन नंबर २२०१०५०८८१६००१७०२ से पैथालॉजी टेस्ट कराने ३५० रुपए वसूला गया।
मरीज रुबी यूआरएन नंबर २२०१०२१८११३०००३४३ से राशि आहरण, निरीक्षण में अस्पताल में भर्ती नहीं मिले।

अस्पताल में यह खामियां मिली थीं
प्राइवेट रूम व सेमी प्राइवेट रूम में मेडिकल बेड उपलब्ध नहीं, लकड़ी के तखतनुमा बेड पर उपचार करना।
जनरल वार्ड में भी लकड़ी की तखतनुमा बेड का उपयोग और मरीजों का उपचार करना।
अस्पताल की द्वितीय मंजिल में जनरल वार्ड स्थित है। वार्ड में पहुंचने के लिए सिर्फ सीढिय़ों का उपयोग करना।
दूसरी मंजिल में पहुंचने के लिए रैंप व लिफ्ट की सुविधा नहीं होना।
कुल ३८ हेल्थ स्मार्ट कार्ड से राशि आहरित, जिसमें १६ मरीज ही अस्पताल में भर्ती पाए गए।
अस्पताल के २२ स्मार्ट कार्ड धारी मरीज अस्पताल व आसपास के नहीं थे।

अस्पताल में बिना भर्ती स्मार्ट कार्ड से राशि निकाली!
राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के पत्र में लिखा है कि मरीज भागवत प्रसाद यूआरएन नंबर २२२०००५००११२०३९३२५ अस्पताल में भर्ती नहीं था। मरीज प्रतिदिन अपने घर से उपचार कराने के लिए अस्पताल जाते थे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने ४५० रुपए अतिरिक्त राशि वसूली है और मरीज को यात्रा भत्ता भी नहीं दिया गया है।

Home / Koria / इस अस्पताल में इतनी गड़बडिय़ां मिलीं कि ऑफिसरों के होश आ गए ठिकाने, सस्पेंड की ये सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो