script12th Board result : 90.94 प्रतिशत रहा कोटा जिले का परीक्षा परिणाम | 12th Board result : 90.94 students passed in kota district | Patrika News
कोटा

12th Board result : 90.94 प्रतिशत रहा कोटा जिले का परीक्षा परिणाम

पिछले साल की अपेक्षा 0.43 प्रतिशत कम रहा, परीक्षा परिणाम पर भी कोरोना की छाया
 

कोटाJul 08, 2020 / 06:38 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE BOARD) की ओर से बुधवार को 12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा के 18 दिन बाद ही बोर्ड की ओर से परिणाम घोषित कर दिया गया। इस वर्ग की अंतिम परीक्षा 19 जून को हुई थी। बोर्ड की समस्त परीक्षाएं 30 जून को सम्पन्न हुई। परीक्षा परिणाम पर कोरोना की छाया देखने को मिली। इस साल कोटा जिले का 12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 90.94 प्रतिशत रहा, जबकि 2019 में कोटा जिले में 12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 91.37 प्रतिशत रहा था। पिछले साल की अपेक्षा इस साल कोटा जिले का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 0.43 प्रतिशत कम रहा। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों की तैयारी पर बीच में ब्रेक लग गया। यदि 2018 की बात करें तो 12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 83.92 प्रतिशत रहा था।
Rajasthan board : 12वीं विज्ञान के नतीजे घोषित, 91.96 फीसदी विद्यार्थी पास

इस बार साथ-साथ नहीं

बोर्ड की ओर से पिछले कुछ सालों से विज्ञान व वाणिÓय वर्ग का परिणाम एक साथ घोषित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार विज्ञान संकाय का परिणाम पहले जारी किया गया। बोर्ड का कहना है कि वाणिÓय संकाय का परीक्षा परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।

प्रतिशत में छात्राओं ने बाजी मारी
इस साल भी छात्राओं ने परिणाम के प्रतिशत में बाजी मारी। कुल छात्र का प्रतिशत 90.14 प्रतिशत रहा, जबकि छात्राओं का 92.96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। पिछले साल भी छात्राओं ने बाजी मारी थी।
यह भी पढ़ें
माल परिवहन में वायु और सड़क मार्ग को कड़ी टक्कर देगा रेलवे


एक नजर कोटा जिले पर

रजिस्टर्ड विद्यार्थी- 8751
परीक्षा में पंजीकृत- 8668

कुल विद्यार्थी पास हुए-7883
छात्र पास हुए- 5584

छात्रा पास हुई- 2299

Home / Kota / 12th Board result : 90.94 प्रतिशत रहा कोटा जिले का परीक्षा परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो