scriptअगस्त में बारिश का आंकड़ा पहुंचा पार, 39 बांध लबालब | 39 dams of Hadoti kota division rain rivers overflowr | Patrika News
कोटा

अगस्त में बारिश का आंकड़ा पहुंचा पार, 39 बांध लबालब

heavy rain ये बांध हो गए लबालब

कोटाAug 17, 2019 / 11:48 pm

Suraksha Rajora

39 dams of Hadoti kota division rain rivers overflowr

अगस्त में बारिश का आंकड़ा पहुंचा पार, 39 बांध लबालब

कोटा. अगस्त माह में हुई झमाझम बारिश से हाड़ौती के छोटे-बड़े 39 बांध लबालब हो गए हैं। कई बांधों में जल आवक में अतिक्रमण के कारण बाधाएं हैं, इसके बाद भी बांध भर गए। कोटा में इस साल अब तक 1088 एमएम बारिश हो चुकी है। अगस्त में बारिश की बात करें तो यह आंकड़ा 300 एमएम के पार हो चुका है।
बूंदी जिला
बरधा, बूंदी का गोठड़ा, चाकन, भीमलत, पाइबालापुरा, अभयपुरा, इंद्राणी, पेच की बावड़ी, माछली, रोणीजा, बंसोली, मोतिपुरा, बांकिया खाळ, गरडिया, चांदा का तालाब, मेंडी, नारायणपुरा, जैतसागर में चादर चल रही है।

बारां जिला
गोपालपुरा, उम्मेद सागर, इकलेरा सागर, बिलासडेम, लासी, बैथली, उम्मेदपुरा छलक उठे हैं।
झालावाड़ जिला
कालीसिंध बांध, भीमसागर, छापीडेम, गागरिन, पीपलाद, राजगढ़, चवली डेम, भीमनी, कालीटेह पर चादर चल रही।

48 घंटे में मिला पानी
इधर तलवंडी में ही एसएफएस कॉलोनी के वाशिंदों को 48 घंटों के बाद पानी मिला। क्षेत्र के सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि रात को करीब 10.30 बजे के बाद पानी आया। क्षेत्र में आरपीएस पंप हाउस से जलापूर्ति होती है, ऐसे में सबसे बाद ही लोगों को पानी मिलता है। गत दिनों भी लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। शनिवार को भी बाजार से पानी खरीदकर काम चलाया।

Home / Kota / अगस्त में बारिश का आंकड़ा पहुंचा पार, 39 बांध लबालब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो