scriptअनन्त चतुर्दशी : ट्रैक्टर से गिरने से बालक का पैर टूटा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रोटोकॉल में लगी एंबुलेंस में पहुंचाया अस्पताल | boy injured in procession sent hospital by ls birla's ambulance | Patrika News
कोटा

अनन्त चतुर्दशी : ट्रैक्टर से गिरने से बालक का पैर टूटा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रोटोकॉल में लगी एंबुलेंस में पहुंचाया अस्पताल

एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, घनघोर घटाओं से शहर में रात जैसा अंधेरा हो गया
 

कोटाSep 12, 2019 / 08:18 pm

Rajesh Tripathi

अनन्त चतुर्दशी : ट्रैक्टर से गिरने से बालक का पैर टूटा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की एंबुलेंस में पहुंचाया अस्पताल

अनन्त चतुर्दशी : ट्रैक्टर से गिरने से बालक का पैर टूटा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की एंबुलेंस में पहुंचाया अस्पताल

कोटा। शिक्षा नगरी गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अनंत उत्साह में सरोबार थी, तब शाम करीब 4.30 बजे तूफानी हवा के साथ बारिश ने तबाही मचा दी। दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग में कैथूनीपोल में बनाया गया सबसे बड़ा स्वागत द्वार भी तूफानी हवा के आगे रूक नहीं पाया और देखते ही देखती धड़ा गिर गया। जिस वक्त बारिश शुरू हुई हजारों लोग इस मार्ग से गुजर रहे थे, गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दो जने घायल हुए हैं। करंट फैलने की संभावना के चलते जुलूस मार्ग की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी। जुलूस मार्ग पर भी बारिश का पानी भर गया है, लेकिन लोगों में उत्साह पहले जैसा ही बना हुआ है।
घनघोर घटाओं के कारण शहर में रात जैसा अंधेरा सड़कों पर पसर गया।
हाड़ौती में त्यौहार-मेलों पर मौसम की मार, बारां में पुलिया पर बहा
सेना का ट्रक, जवानों ने तैरकर बचाई जान

अफऱातफऱी में लगभग 3-4बच्चे हुए घायल
जुलूस में मची अफरातफरी में 3-4 बच्चे भी घायल हो गए। ट्रैक्टर से गिरने से जयेश नाम के बालक का पैर टूट गया। घायल बालक को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रोटोकॉल में लगी 108 एम्बुलेंस से तुरन्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।

Home / Kota / अनन्त चतुर्दशी : ट्रैक्टर से गिरने से बालक का पैर टूटा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रोटोकॉल में लगी एंबुलेंस में पहुंचाया अस्पताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो