scriptकोटा में 4 बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, मासूम बेटे की मौत, मां-बाप की हालत नाजुक, 8 जने घायल | child dead child dead in Road Accident at kota. 4 bikes Collision | Patrika News
कोटा

कोटा में 4 बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, मासूम बेटे की मौत, मां-बाप की हालत नाजुक, 8 जने घायल

Road Accident, Bikes Accident: कोटा जिले में शुक्रवार को 4 बाइकों में जोरदार भिडंत हो गई। ज‍िसमें एक मासूम की मौत हो गई, जबकि 8 जने गंभीर घायल हो गए।

कोटाAug 24, 2019 / 05:01 pm

​Zuber Khan

Road Accident

कोटा में 4 बाइकों में जबरदस्त भिडंत, मासूम बेटे की मौत, मां-बाप की हालत नाजुक, 8 जने घायल

कोटा जिले में शुक्रवार को 4 बाइकों में जोरदार भिडंत हो गई। ( Road Accident ) हादसों में आठ जने गंभीर घायल हो गए। इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। वहीं एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। सभी गंभीर घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल ( Kota MBS Hospital ) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

मौत का तांडव: एक ही दिन में बुझे 3 परिवारों के चिराग, ट्रक युवक के सिर से गुजरा तो डम्पर दो दोस्तों को कुचल गया



अयाना. यहां शुक्रवार शाम को मांगरोल सड़क मार्ग स्थित थाने से आगे दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार जने गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को इटावा चिकित्सालय लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। थानाधिकारी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम पांच बजे करीब नरेंद्र मीणा (27) निवासी मऊ थाना मांगरोल अपनी पत्नी मौसमी बाई (25) व पुत्र अनीश (4) के साथ मोटर साइकिल से अपने गांव जा रहे था।

यह भी पढ़ें

कल्लाजी महाराज के दर्शन कर लौट रही बस का टायर फटा, धमाके के साथ पलटी बस, श्रद्धालुओं की मची चीख-पुकार

अयाना थाने के आगे सामने से आ रहे रोहित सारस्वत (30) पुत्र भीम सिंह और योगेंद्र (25) पुत्र चतुर्भुज माली दोनों निवासी कोटड़ा बारां से आ रहे थे। गफलत में दोनों मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों को इटावा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने बालक अनीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं नरेंद्र मीणा, मौसमी बाई, रोहित सारस्वस्त और योगेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया है। घटना के बाद मासूम अनीश के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

आंगन में सो रहा था परिवार और चोर 5 लाख पर कर गए हाथ साफ, चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान

सांगोद. सांगोद-बपावर स्टेट हाइवे पर बोरदा गांव के पास शुक्रवार को दो मोटर साइकिल आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवार कई फीट दूर जा गिरे। हादसे में दो युवकों समेत चार जनों को गंभीर चोंटे आई। जिन्हें सांगोद अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे पर दो कंटेनरों में जोरदार भिडंत, तेज धमाके से दहला गांव, मची चीख-पुकार, वाहनों के उड़े परखच्चे



जानकारी के अनुसार गुरायता निवासी नरेन्द्र सुमन (30) अपनी पत्नी कजोड़ बाई (25) व चार साल के बच्चे के साथ गांव की ओर आ रहा था। रास्ते में सामने से आ रही मोटर साइकिल से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों कई फीट उछलकर सड़क पर आ गिरे। दूसरी मोटर साइकिल पर सवार रकसपुरिया निवासी श्याम मीणा (27) भी हादसे में घायल हो गया।

यह भी पढ़ें

स्पीड से दौड़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सांगोद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को कोटा रैफर कर दिया। घायलों की सूचना वहां से गुजर रहे सांगोद विधायक भरत सिंह ने चिकित्सकों को दी। जब तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची विधायक भी मौके पर मौजूद रहे। हादसे के दौरान भीड़ जमा हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो