25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SI पेपर लीक मामले में SOG ने पेश की पहली चार्जशीट, 60 से अधिक लोगों के खिलाफ जांच जारी

SI पेपर लीक मामले में SOG ने गिरोह के सरगना जगदीश बिश्नोई सहित 25 आरोपियों के खिलाफ 2369 पेज की पहली चार्जशीट पेश की है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में उप निरीक्षक भर्ती-2021 पेपरलीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गुरुवार को जयपुर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में 15 प्रशिक्षु थानेदार, दो अन्य चयनित अभ्यर्थी और पेपरलीक गिरोह के सरगना जगदीश बिश्नोई सहित 25 आरोपियों के खिलाफ 2369 पेज की पहली चार्जशीट पेश की। साठ से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ जांच लंबित रखी गई है। पीठासीन अधिकारी का तबादला होने के कारण चार्जशीट लिंक अदालत में पेश की गई, जिसे सीलबंद रखा गया है।

अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में एसओजी की टीम चार्जशीट के दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंची। मामले को 60 दिन होने के कारण पहली चार्जशीट पेश की गई। अन्य गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान चल रहा है। एसओजी की ओर से पेश पहली चार्जशीट में आईपीसी की धारा 34, 109, 120 बी, 201, 409, 419, 420, 467, 468, 471, 477 व 477ए तथा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 4, 5 व 6 और आइटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत आरोप लगाए हैं।

एसओजी ने माना कि आरोपियों ने गिरोह बनाकर सुनियोजित तरीके से आपराधिक षड्यंत्र रचा और एसआइ भर्ती-2021 के पेपरलीक किए। धन कमाने के लिए पेपर का बेचान भी किया। एसओजी ने इस मामले में 3 मार्च को रिपोर्ट दर्ज की और राजेश खंडेलवाल को 4 मार्च को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर 36 प्रशिक्षु थानेदार और गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे करीब 36 प्रशिक्षु थानेदारों की भूमिका की भी जांच चल रही है। प्रकरण में अभी कई प्रशिक्षु थानेदारों को गिरफ्तार किया जाना शेष बताया है। एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार पहली चार्जशीट 25 आरोपियों के खिलाफ पेश की गई है।

इनके खिलाफ पेश की चार्जशीट

भूपेन्द्र सारण, राजेश खंडेलवाल, शिवरतन मौठ, नरेश खिलेरी, सुरेन्द्र विश्नोई, करणपाल गोदारा, विवेक भामू, मनोहर लाल विश्नोई, गोपीराम, श्रवण विश्नोई, रोहिताश कुमार, प्रेमसुखी, एकता, भगवती विश्नोई, नारंगी कुमारी, राजेश्वरी, चंचल कुमारी, शिक्षक राजेन्द्र कुमार यादव, लाइब्रेरियन राजेन्द्र कुमार, हर्षवर्धन कुमार, जगदीश सियाग, इंदूबाला, अनिल कुमार व अशोक सिंह नाथावत।

यह भी पढ़ें : राजस्थान : 3 IPS अधिकारियों का तबादला, ACB के नए DG के रूप में रवि प्रकाश मेहरड़ा संभालेंगे प्रभार