scriptबाइक सवारों की गर्दन कटी, बुजुर्ग के 15 व युवक के 9 टांके आए | Chinese Majha, Makar Sankranti, Kota Police, Kota District Collector | Patrika News
कोटा

बाइक सवारों की गर्दन कटी, बुजुर्ग के 15 व युवक के 9 टांके आए

– जान पर भारी पड़ा चाइनीज मांझा

कोटाJan 15, 2024 / 12:54 pm

Ranjeet singh solanki

बाइक सवारों की गर्दन कटी, बुजुर्ग के 15 व युवक के 9 टांके आए

बाइक सवारों की गर्दन कटी, बुजुर्ग के 15 व युवक के 9 टांके आए

कोटा. मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझा बाइक सवारों की जान पर भारी पड़ा। बाइक सवार एक बुजुर्ग व एक युवक की गर्दन कट गई। इससे बुजुर्ग का ऑपरेशन करना पड़ा। उनके 15 टांके आए, जबकि युवक के 9 टांके आए हैं।

युवक के पिता नंदकिशोर मीणा ने बताया कि उनका पुत्र बोरखेड़ा क्षेत्र की अर्जुन कॉलोनी निवासी छात्र अंकित मीणा दोपहर 1 बजे मकर संक्रांति पर तिल व अन्य पूजन सामग्री के लिए एटीएम से पैसे निकलवा कर बाइक से घर आ रहा था। मुख्य कैनाल रोड़ बोरखेड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। चाइनीज मांझा उसकी जैकेट व टीशर्ट को चीरता हुआ। गर्दन तक पहुंचा और गर्दन कट गई। उसे तुरंत आसपास के दुकानदारों ने निकट के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर 9 टांके लगाए गए, अभी स्वास्थ्य स्थिर है।
ऑपरेशन कर नली जोड़ी

बूंदी जिले के सथूर गांव में बाइक सवार एक बुजुर्ग की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। चाइनीज मांझे से बुजुर्ग के गले में खून की नली तक कट गई। उसे बूंदी के बाद एमबीएस अस्पताल रैफर किया गया। यहां उसका एक घंटे तक ऑपरेशन चला। एमबीएस में नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार ने बताया कि बूंदी जिले के सथूर गांव निवासी 60 वर्षीय रामलाल बाइक से जा रहा था। चाइनीज मांझा ने उसके गले को चीरता हुआ खून की नली तक को काट दिया। उसे पहले बूंदी जिला अस्पताल रैफर किया। वहां िस्थति गंभीर होने पर उसे एमबीएस अस्पताल रैफर किया। यहां उसका एक घंटे तक ऑपरेशन चला। जहां गर्दन पर 15 टांके आए हैं। रक्त अधिक बहने पर 2 यूनिट रक्त चढ़ाया जा रहा है।

Hindi News/ Kota / बाइक सवारों की गर्दन कटी, बुजुर्ग के 15 व युवक के 9 टांके आए

ट्रेंडिंग वीडियो