scriptकांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा का निधन, गहलाेत आैर सचिन ने जताया शाेक | Congress leader and ex minister Ram Kishan Verma dies | Patrika News
कोटा

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा का निधन, गहलाेत आैर सचिन ने जताया शाेक

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा (79) का बीमारी के चलते जयपुर में निधन को गया।

कोटाMay 11, 2018 / 06:54 am

santosh

Ram Kishan Verma dead
कोटा। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा (79) का गुरुवार को बीमारी के चलते जयपुर में निधन को गया। वर्मा पिछले कुछ दिनों से कोटा के निजी चिकित्सालय में भर्ती थे। इसके बाद उन्हें जयपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वर्मा चार बार विधायक और चार बार मंत्री रहे। उन्होंने विधानसभा में दो बार लाडपुरा और दो बार रामगंजमंडी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 10 बजे रामपुरा शवदास घाट पर किया जाएगा। महामंत्री डॉ. सी.पी. जोशी ने जयपुर चिकित्सालय पहुंचकर वर्मा के पार्थिव देह पर पुष्पांजली अर्पित की।
उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दु:ख व्यक्त करते कहा, एक सच्चा साथी खो दिया है, वे मिलनसार नेता थे।गहलोत शुक्रवार को वर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने कोटा पहुंचेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने वर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, रामगोपाल वर्मा, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया।
वर्मा राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष, नगर परिषद कोटा के पार्षद, चार बार विधायक और चार बार मंत्री रहे। मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने खेल, आयुर्वेद, राजस्थान नहर, परिवहन, नगरीय विकास, आयुर्वेद, चिकित्सा, कृषि विपणन जैसे विभाग संभाले।
वे कांग्रेस के कोटा शहर, कोटा देहात एवं बारां जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे तथा प्रदेश कांग्रेस के कई वर्षों तक महामंत्री रहे। विधानसभा में दो बार लाडपुरा और दो बार रामगंजमंडी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

Home / Kota / कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा का निधन, गहलाेत आैर सचिन ने जताया शाेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो