scriptशिक्षा मंत्री के सामने तबादलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, मंत्री धारीवाल के समर्थकों ने जमकर लगाए नारे,बैठक छोड़ चले गए मंत्री | Congress workers angry over transfers, Education Minister left meeting | Patrika News
कोटा

शिक्षा मंत्री के सामने तबादलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, मंत्री धारीवाल के समर्थकों ने जमकर लगाए नारे,बैठक छोड़ चले गए मंत्री

मंत्री के सामने ही तबादलों में लगाए भ्रष्टचार के आरोप, हंगामा देखकर बैठक छोड़ चले गए मंत्री

कोटाNov 08, 2019 / 09:49 pm

Suraksha Rajora

शिक्षा मंत्री के सामने तबादलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, मंत्री धारीवाल के समर्थकों ने जमकर लगाए नारे,बैठक छोड़ चले गए मंत्री

शिक्षा मंत्री के सामने तबादलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, मंत्री धारीवाल के समर्थकों ने जमकर लगाए नारे,बैठक छोड़ चले गए मंत्री

कोटा. शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निशाने पर आए। शहर में दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम को सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं से चर्चा के लिए पहुंचे तो कक्ष में बैठते ही कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और कार्यकर्ताओं के रिश्तेदारों के द्वेवश्ता से करने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने तबादलों में भ्रष्टचार के आरोप भी जड़े। अचानक हुए घटनाक्रम से मंत्री भौंचक्के रहे गए और बैठक बीच में ही छोड़कर रवाना हो गए।
शिक्षा विभाग ने हाल ही में प्रदेश भर में प्रिंसिपल व व्याख्याताओं के तबादले किए है, कार्यकर्ताओं का आरोप था कि तबादले कुछ अनियमित तरीके से तो कुछ किए नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने ही भ्रष्टाचार व दलाली बंद करो, तबादला करो को लेकर नारेबाजी की। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप भाटिया, राजीव आचार्य, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेश तिवारी ने मंत्री को घेरते हुए कहा कि गुटबाजी की जगह कांग्रेस कार्यकर्ता का सम्मान होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
बरसों से पार्टी के लिए काम कर रहे है। जब प्रदेश में हमारी सरकार बनी है। उसके बावजूद हमारे परिजनों व रिश्तेदारों के तबादलें नहीं किए गए। जिनके किए गए वह भी डूंगरपुर व बांसवाड़ा व अन्य जिलों में कर दिए गए। कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए रविन्द्र त्यागी, डा. जफर मोहम्मद ने बीच-बचाव किया। इस दौरान विधायक भरतसिंह, देहात अध्यक्ष सरोज मीणा, पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, पूर्व विधायक पूनम गोयल, शहर उपाध्यक्ष राखी गौतम भी मौजूद थी।
– इन कार्यकर्ताओं के रिश्तेदार

– कोटा उत्तर युवक कांग्रेस अध्यक्ष यश मालवीय की बुआ व्याख्याता दीपा मालवीय का तबादला कोटा से खातौली किया गया।

– कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चक्रपाणि गौतम की बहन प्रिंसिपल मोड़क की बहन वेदही गौतम का तबादला डूंगरपुर कर दिया।
– पार्षद दिलीप पाठक की रिश्तेदार महावीर नगर तृतीय शिक्षक निधी पाठक का डूंगरपुर तबादला

– वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल चतुर्वेदी की रिश्तेदार विज्ञानगर क्षेत्र स्थित बालिका स्कूल की प्रिंसिपल नीता चतुर्वेदी का तबादला शाहबाद क्षेत्र
– दादाबाड़ी कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद धनराज आहुजा की रिश्तेदार अनिता आहुजा का सीमल्या से डूंगरपुर तबादला किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो