scriptcorona update : निगम की देखरेख में सुरक्षित तरीके वितरित होगा भोजन | coroma live update : nagar nigam to distribute food | Patrika News
कोटा

corona update : निगम की देखरेख में सुरक्षित तरीके वितरित होगा भोजन

3080 सूखा राशन के किट व 15136 भोजन के पैकेट बांटे
राशन भी निगम के अभियंताओं की देखरेख में बंटेगा

कोटाMar 30, 2020 / 04:50 am

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके नगर निगम की ओर से सूखा राशन तथा दानदाताओं व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। पहले कई संस्थाओं के लोग भीड़ के रूप में भोजन वितरण कर रहे थे। राजस्थान पत्रिका ने सामाचार प्रकाशित करके यह मुद्दा उठाया था। रविवार को इसका असर देखने का मिला।
पलायन रोकें, तभी उद्देश्य में सफल होंगे : लोकसभा अध्यक्ष

प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बताया कि रविवार को निगम ने 3080 राशन के किट व 15136 भोजन के पैकेट का शहर के विभिन्न इलाकों में वितरण किया गया। इस कार्य में जिला प्रशासन के अतिरिक्त एलन परिवार, जिला वक्फ कमेटी, हाड़ौती विकास मोर्चा, गुरुद्वारा आरकेपुरम, कोटा व्यापार महासंघ, कोटा सिख वेलफेयर सोसायटी, खल-चूरी व्यापार संघ, जैन समाज युवा प्रकोष्ठ, ह्यूमन हैल्पलाइन, जम्बू जैन पूर्णोदय अतिशय क्षेत्र, सकल जैन समाज, हैल्पिंग हैंड सेवा जन कल्याण समिति, वी फ ॉर यू संस्था व गुमानपुरा गुरुद्वारा समिति का सहयोग मिला।
बड़ा फैसला : भारतीय खाद्य निगम गेहूं-चावल के लिए अपने गोदाम खोलेगा

राशन वितरण करेंगे अभियंता

सभी 65 वार्डों में जरूरतमन्दों राशन सामग्री के वितरण की व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए 16 सहायक अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंताओं को लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो