कोटा

हाड़ौती के इस जिले में हॉटस्पॉट के बाहर निकला कोरोना

अब तक 54 : बारां में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना संक्रमण, गोपाल कॉलोनी में लगाया कफ्र्यू

कोटाJun 04, 2020 / 11:11 pm

mukesh gour

हाड़ौती के इस जिले में हॉटस्पॉट के बाहर निकला कोरोना

बारां. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर में गुरुवार को नौ और संक्रमित मिले। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। वहीं, दो वृद महिला व पुरूष की मृत्यु हो चुकी है। 34 लोग कोटा भर्ती हैं। पॉजिटिव मिले रोगियों में एक एम्बुलेंस चालक युवक व उसकी दादी भी शामिल है। एम्बुलेंस चालक का पिता मिनी सचिवालय में कर्मचारी होने से चिन्ता बढ़ गई है। रात तक पॉजिटिव लोगों को आमापुरा कोविड केयर सेन्टर पर भर्ती कराया गया। वहीं, देर शाम कलक्टर ने गोपाल कॉलोनी में कफ्र्यू लगा दिया है।
read also : सकारात्मक छवि पुलिस का नया युग
नए इलाकों में दस्तक
कोरोना का संक्रमण अब शहर के अन्य इलाकों में भी पहुंचने लगा है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में संक्रमितों का दायरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्षेत्र में गुरुवार को करीब पांच व तीन वर्षीय बालिका समेत चार ओर लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र के बाहर मांगरोल रोड स्थित गोपाल कॉलोनी में भी कोरोना ने दस्तक देते हुए चार लोगों को चपेट में ले लिया है। गोपाल कॉलोनी में 70 वषीय वृद्ध महिला समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
read also : किस नाम से याद करेंगे आज के बाद..
सुबह होगी सेम्पलिंग
नौ और पॉजिटिव मिलने के साथ ही विभाग की ओर से पॉजिटिव रोगियों की पुरानी हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया। अब शुक्रवार को उनके परिजन व सम्पर्क में आने वालो के सेम्पल लिए जाएंगे। गोपाल कॉलोनी के पॉजिटिव में एक करौली से आया था, एक गर्भवती है।
read also : एक माह में दूसरी बार बढ़ गए शराब के दाम, सरकार ने लगा दिया कोरोना टेक्स
99 के लिए सेम्पल
जिले में गुरुवार को 99 लोगों की रेण्डम सेंपलिंग की गई। इनमें 36 लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती, प्रसूता व अन्य ओपीडी मरीज है। इसके अलावा 8 बारां, दो मांगरोल, 14 अटरू, 12 किशनगंज 20 शाहाबाद व 7 लोगों के छबड़ा क्षेत्र में लिए गए सेम्पल हैं।
read also : कोटा कोचिंग और स्कूली ऑन लाइन शिक्षा पर ये बोले लोकसभा अध्यक्ष..
यह नौ लोग पॉजिटिव
गोपाल कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय महिला बुधवार को करौली से आई थी। जो जांच में पॉजिटिव मिली, 31 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवती तथा मीट मार्केट तालाबपाड़ा निवासी 5 वर्षीय बालिका, 52 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवक व 3 वर्षीय बालिका समेत नौ लोग गुरुवार को पॉजिटिव मिले हैं।
read also : वन्यजीव अभ्यारण में वन्यजीव गणना आज से
कुछ और क्षेत्रों में कफ्र्यू
जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने शहर के गोपाल कॉलोनी, सोनगरा मंदिर के सामने से कचरूमल हलवाई के मकान, बोहरा समाज की मल्टी के सामने, मनोज किराना स्टोर, सक्सेना का मकान, भवानीशंकर कचौरी वाले की दुकान के सामने का क्षेत्र, थाना कोतवाली बारां के आबादी क्षेत्र की परिधि में कफ्र्यू के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

Home / Kota / हाड़ौती के इस जिले में हॉटस्पॉट के बाहर निकला कोरोना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.