scriptCorona Karmvir : शतायु वृद्धा ने सहायता फंड में दी जीवनभर की धरोहर | corona live update : 100 year old lady donate her all asset | Patrika News
कोटा

Corona Karmvir : शतायु वृद्धा ने सहायता फंड में दी जीवनभर की धरोहर

छावनी निवासी वृद्धा लीलावती ने 1 लाख 6 हजार 101 रुपए की मदद सौंपी
 
 
 

कोटाApr 05, 2020 / 11:37 pm

Jaggo Singh Dhaker

Corona Karmveer : शतायु वृद्धा ने सहायता फंड में दी जीवनभर की धरोहर

Corona Karmveer : शतायु वृद्धा ने सहायता फंड में दी जीवनभर की धरोहर

कोटा. लॉकडाउन से प्रभावित नागरिकों की सहायता और आवश्यक संसाधनों के लिए छावनी निवासी सौ से अधिक आयु की वृद्वा लीलावती ने जीवनभर की जमा पूंजी को कलक्टर कोरोना सहायता फंड में दान करके समाज को नई दिशा दी। लीलावती पत्नि स्व. हरबंशलाल जैन ने कोरोना वायरस में जरूरत मंदों की सहायता के लिए स्वयं के पास से पूरी राशि 1 लाख 6 हजार 101 रुपए जिला कलक्टर सहायता फंड में दान करने की बात परिजनों को बताई। चलने-फिरने में परेशानी होने के कारण परिजनों ने कलक्ट्रेट में सूचना भेजी। इसके बाद अतिरिक्त कलक्टर शहर आर.डी मीणा ने वृद्व महिला के उत्साह एवं समपर्ण को देखते हुए स्वयं उनके निवास छावनी जाकर चेक प्राप्त किया।
घरों में रहकर कोरोना के कुचक्र को तोड़ें: विधायक कल्पना देवी


लीलावती के पुत्र सुधीर जैन व सुभाष जैन ने बताया कि जब उनको कोरोना वायरस के बारे में समाचार पत्रों में आ रही बात बताई तो उन्होंने स्वयं की जमा राशि को दान करने की मंशा व्यक्त की।

Home / Kota / Corona Karmvir : शतायु वृद्धा ने सहायता फंड में दी जीवनभर की धरोहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो