कोटा

Corona Live update : स्टेशन क्षेत्र में दो अवैध क्लीनिक सीज

चिकित्सा व औषधि नियंत्रक विभाग की कार्रवाई
 

कोटाApr 09, 2020 / 01:09 am

shailendra tiwari

कोटा. मरीजों का इलाज करने का दावा करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। चिकित्सा व औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को स्टेशन क्षेत्र में दो क्लीनिक को सीज कर दिया।
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर झोलाछाप व उनके क्लीनिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी। टीम में औषधि नियत्रंण अधिकारी डॉ. संदीप केले, रोहिताश्व नागर, निशांत बघेरवाल, यश शर्मा, अमित शर्मा व नायब तहसीलदार ने स्टेशन क्षेत्र में बुधवार को दो क्लिनिक सीज कर दिए।
कोरोना के नए एपि- सेंटर बने कोटा-झालावाड़, आंकड़ा 23 पर पहुंचा

गौरतलब है कि भीमगंजमंडी क्षेत्र में हाल ही 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें से एक मरीज की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले 8 अन्य व्यक्ति भी जांच में संक्रमित पाए गए। इन्हें फि लहाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

सीएमएचओ डॉ. तंवर ने बताया कि इन दोनों क्लीनिकों में से एक अल्फ ा क्लीनिक पर गत दिनों कोरोना संक्रमित मृतक इलाज के लिए गया था। इस क्लीनिक का संचालन मोईन अली कर रहा। वहीं, एकता क्लिनिक के नाम से संचालित दूसरे क्लीनिक जिसका संचालन शाहिद द्वारा होना पाया गया। उस पर किसी तरह का कोई नाम नहीं लिखा हुआ था। इस पर वहां के स्थानीय व्यक्तियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बताने पर उक्त क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उक्त क्लीनिकों को प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम ने मौके पर फ र्द रिपोर्ट बनाकर शटर पर चस्पा कर क्लीनिक को सील कर दिया। उक्त क्लीनिक को भविष्य में क्लीनिक संचालक द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं प्राप्त दस्तावेज की जांच करने पर सही पाए जाने पर ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अवैध क्लीनिक संचालकों को जो भी मेडिकल स्टोर संचालक दवाइयां उपलब्ध करवाएगा, उनके खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा।
कोटा में पांच पॉजिटिव मरीज और मिले, मकबरा बना रेपिड एक्शन सेंटर

कोटा जिले में करीब 300 अवैध क्लीनिक
सीएमएचओ डॉ. तंवर ने बताया कि कोटा जिले में करीब तीन सौ अवैध क्लीनिक संचालित हैं। इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

Home / Kota / Corona Live update : स्टेशन क्षेत्र में दो अवैध क्लीनिक सीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.