
100 साल पहले देश में कोरोना से भी घातक महामारी ने बरपाया था कहर, उजड़ गए थे राजस्थान के कई गांव,100 साल पहले देश में कोरोना से भी घातक महामारी ने बरपाया था कहर, उजड़ गए थे राजस्थान के कई गांव
रामगंजमंडी. कोटा.कोरोना वायरस संक्रमण की चर्चा गांवों तक पहुंच गई है। गांव की चौपालों पर अब बुजुर्ग कोरोना के साथ लाल बुखार ( Red fever Epidemic ) का जिक्र कर रहे हैं और नई पीढ़ी को इसके बारे में बता रहे हैं। रीछडिय़ा ग्राम पंचायत हैड क्वार्टर पर स्थित माताजी मंदिर पर रोजाना ग्रामीण एकत्रित होते हैं और खेती-बाड़ी से लेकर सुख-दुख व राजनीति तक की बात करते हैं, लेकिन इन दिनों यहां चर्चा में कोरोना ही है। बुधवार को रीछडिय़ा में लगी इस चौपाल में दूरी बनाकर बैठे ग्रामीणाों को देखा तो लगा कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्स का महत्व उन्हें पता है।
Corona Live Update : पुलिस ने 20 फीट खाई खोद रास्ते किए बंद, हाड़ौती से जुड़ी सीमाएं की सील
फसल कटाई कर उसे घरों में संग्रहित करने व बेचने के लिए आढ़़तिए से बुलावा आने पर मंडी में जिंस बेचने से चौपाल पर चर्चा की शुरुआत हुई फिर कोरोना पर आ गई। हीरालाल राठौर का कहना था कि कोरोना को रोकने के लिए मंडी में आढ़तिए क्रमवार किसानों को जिंस लेकर बुला रहे हैं। ज्यादा़ भीड़ होने पर वायरस फैलने का ज्यादा खतरा रहता है। कोरोना से चालू हुई इस चर्चा र्में शोभाराम अहीर, भवानीशंकर माली, गिरिराज किराड़, छोटूलाल गुर्जर जुड़ गए। बुजुर्ग पुरीलाल भील ठाकुर (70)भी कहां चुप रहने वाले थे।
उजड़ गए थे गांव
पुरीलाल ने पुराने समय की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उनके बुजुर्ग बताते थे कि सन 1918 में अकाल से पहले लाल बुखार महामारी आई थी। तब लोग बैठे रह गए थे। राजस्थान के रामगंजमंडी तहसील के रीछडिय़ा के आस-पास नया गांव, छतरपुरा, देवीपुर, जोधपुर बसे थे। लाल बुखार में इन गांवों के लोग या तो काल का गाल बन गए या पलायन कर गए। ऐसे में कई गांव उजाड़ हो गए। लाल बुखार में मरने वालों का अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाया था। बुजुर्गाे की बातों को युवा ध्यान से सुनते तो बीच में चर्चा कोरोना से विदेशों में मरने वाले लोगों व संक्रमित लोगों तक का जिक्र आ जाता।
Corona Live Update : कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 195 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
महंगाई का जिक्र
महामारी की इन बातों के साथ किसान दुकानें बंद होने से गांवों में शक्कर तेल के भाव बढऩे का जिक्र करते हुए बीमारी से उनके गांव महफूज रहने पर संतोष व्यक्त करने से नहीं चूकते। किसान रबी फसल के बाद अब खरीफ फसल के लिए खेतों को तैयार करने की जुगत में लगे हुए हैं।
Published on:
30 Apr 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
