scriptकोविड वैक्सीनेशन: बुजुर्गों को लगा खुशियों का टीका | Covid Vaccination: Elderly Vaccine Vaccine | Patrika News
कोटा

कोविड वैक्सीनेशन: बुजुर्गों को लगा खुशियों का टीका

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत गुरुवार को 19 साइट्स पर टीकाकरण सत्र आयोजित हुए। इनमें 1146 लाभार्थियों को पहली डोज जबकि 138 को दूसरी डोज लगाई गई। टीका लगवाने वालों में 60 वर्ष से अधिक आयु के 857 वरिष्ठ नागरिक व 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच वाले कोर्मोडिटिज/गंभीर बीमारियों से ग्रसित 128 व्यक्तियों को पहली डोज लगाई गई।
 

कोटाMar 05, 2021 / 12:53 pm

Abhishek Gupta

कोविड वैक्सीनेशन: बुजुर्गों को लगा खुशियों का टीका

कोविड वैक्सीनेशन: बुजुर्गों को लगा खुशियों का टीका

कोटा. कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत गुरुवार को 19 साइट्स पर टीकाकरण सत्र आयोजित हुए। इनमें 1146 लाभार्थियों को पहली डोज जबकि 138 को दूसरी डोज लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि टीका लगवाने वालों में 60 वर्ष से अधिक आयु के 857 वरिष्ठ नागरिक व 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच वाले कोर्मोडिटिज/गंभीर बीमारियों से ग्रसित 128 व्यक्तियों को पहली डोज लगाई गई। इनके अलावा 145 हैल्थ केयर वर्कर्स को भी पहली व 127 को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स में 16 को पहली जबकि 11 को दूसरी डोज लगाई गई।
आज यहां होगा टीकाकरण
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 50 ग्रामीण व 42 शहरी मिलाकर कुल 92 साइट्स पर कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इनमें शहर के 12 प्राइवेट अस्पताल शामिल है।
प्राइवेट अस्पताल
अनिता आई हॉस्पिटल सुवि आई अस्पताल डीडी आई अस्पतालकोटा आई हॉस्पिटल ग्रस्ट्रो केयर हॉस्पिटल कोटा ट्रोमा खण्डेलवाल नर्सिंग होम एसएन पारीक अस्पताल ओपेरा अस्पताल चांदनी अस्पताल जैन सर्जिकल कोटा हार्ट हॉस्पिटल दासवानी डेंटल कॉलेज रानपुर
सरकारी अस्पताल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रन्यू मेडिकल कॉलेज एसएसबी जिला अस्पताल रामपुरा राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज जीएनएमटीसी एमबीएसईएसआई डिस्पेंसरी 3 थर्मल ईएसआई डिस्पेंसरी मण्डल रेलवे चिकित्सालय

Home / Kota / कोविड वैक्सीनेशन: बुजुर्गों को लगा खुशियों का टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो