scriptहाईटेक साइबर क्राइम: न ओटीपी पूछा और न ही एटीएम कार्ड नम्बर, फिर भी बैंक अकाउंट से निकाल लिए 20 हजार | Cyber crime : Twenty thousand rupees withdrawn from Bank account | Patrika News
कोटा

हाईटेक साइबर क्राइम: न ओटीपी पूछा और न ही एटीएम कार्ड नम्बर, फिर भी बैंक अकाउंट से निकाल लिए 20 हजार

Bundi News, Bundi Crime News, Cyber crime : बूंदी जिले में एक उपभोक्ता से बिना ओटीपी व एटीएम कार्ड नम्बर पूछे ठगों ने उसके बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए।

कोटाJul 10, 2019 / 01:36 pm

​Zuber Khan

cyber crime prevent tips news

Cyber Crime: त्यौहारी सीजन में बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले, ये 20 तरीके अपनाएं तो बच सकते हैं साइबर क्राइम से

बूंदी. जिले में ऑनलाइन ठगी ( online fraud ) का नया प्रकरण सामने आया है। जिसमें उपभोक्ता से बिना ओटीपी नम्बर (OTP Number ) पूछे व बिना एटीएम कार्ड नम्बर ( ATM card number ) के अज्ञात व्यक्ति खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। (Twenty thousand rupees withdrawn From account ) इस वारदात को लेकर हर कोई हैरत में है। बैंक अधिकारी, पुलिस व स्वयं उपभोक्ता भी परेशान है। पीडि़त का खाता इंद्रा मार्केट स्थित एसबीआई शाखा ( sbi bank ) में है। इधर, बैंक अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टयता एटीएम क्लोनिंग ( atm clone ) का मामला प्रतीत हो रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंदी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सूचना सहायक घनश्याम नागर इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। नागर के खाते से 20 हजार रुपए निकाले गए हैं।
यह भी पढ़ें

कोटा को बजट से उम्मीद: हवाई सेवा को लगें पंख, सुविधाओं का हो विस्तार, उद्योगों के लिए बने नीति

खाते से पैसे निकलने की जानकारी पीडि़त को सोमवार सुबह लगी। तब ऑनलाइन शिकायत देकर अपने खाते को बंद कराया। बूंद में बैंक प्रबंधक व सदर थाना पुलिस को शिकायत सौंपी गई। शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर मोबाइल पर खाते से 20 हजार रुपए निकालने का मैसज आया।तब तत्काल ऑनलाइन शिकायत कर खाते को बंद कराया। इसके बाद पीडि़त बैंक पहुंचा।
BIG NEWS: अलर्ट: खतरे में कोटा बैराज, राजस्थान की सुरक्षा पर लगा दांव, मंत्री-विधायक भी बेपरवाह

जहां उसने इस सबंध में शिकायत सौंपी। बैंक से खाता डायरी में एंट्री करवाने एवं सम्पर्क करने पर पता चला की उक्त राशि पाली के कलक्ट्रेट परिसर स्थित एसबीआई के एटीएम से निकाली गई है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसके पास किसी का ना कोई फोन आया ओर ना ही किसी ने कोई नम्बर पूछे। पहली बार ऐसी शिकायत मिलने पर बैंक अधिकारी हैरान है। पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के बिजली कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: परफार्मेंस नहीं सुधरी तो रुक जाएगा प्रमोशन

पीडि़त की ओर से शिकायत दी गर्ई है। जिसको जांच में लिया है। बिना ओटीपी नंबर व बिना एटीएम कार्ड नंबर के पैसे निकलना संभव नहीं है। फिर भी मामले में बैंक से पूछताछ की जाएगी।
अमर सिंह, थानाधिकारी, सदर बूंदी
यह भी पढ़ें

50 हजार दे और मजे से कर बजरी का अवैध परिवहन, 25 हजार की रिश्वत लेता सीआई रंगे हाथ गिरफ्तार

घनश्याम नागर ने लिखित में शिकायत दी है। पहली बार ऐसा मामला सुनने को मिला है। प्रथम दृष्यटता एटीएम क्लोनिंग का मामला सामने आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
मुरलीमनोहर, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, एसबीआई, बूंदी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो