scriptनर कंकाल के पास फोन, बाइक, सोने की अंगुठियां देख चौंकी पुलिस, जाने क्या है मामला | Dead body of man missing from Kota found, murder in Kota | Patrika News
कोटा

नर कंकाल के पास फोन, बाइक, सोने की अंगुठियां देख चौंकी पुलिस, जाने क्या है मामला

बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के बोलाखेड़ा के पास नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। बताया जा रहा है कि शव करीब सवा माह पुराना है, जो कंकाल में बदल गया।

कोटाMay 27, 2024 / 12:45 am

Deepak Sharma

नर कंकाल के पास फोन, बाइक, सोने की अंगुठियां देख चौंकी पुलिस, जाने क्या है मामला

नर कंकाल के पास फोन, बाइक, सोने की अंगुठियां देख चौंकी पुलिस, जाने क्या है मामला

बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के बोलाखेड़ा के पास नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। बताया जा रहा है कि शव करीब सवा माह पुराना है, जो कंकाल में बदल गया।
शव मिलने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक श्योजीलाल मीणा, अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे। नर कंकाल के पास फोन, बाइक, सोने की अंगुठियां भी पड़ी हुई थी। अंता थानाधिकारी ने बताया कि शव की पहचान कोटा के महावीर नगर निवासी गौतम प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। पुलिस ने शव का डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पल भी लिया है।
इधर, महावीर नगर थानाधिकारी महेन्द्र मारू ने बताया कि 15 अप्रेल को रघुनन्दन शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिता गौतम प्रसाद शर्मा कुशलगढ़ बांसवाड़ा में नौकरी करते हैं जो छुट्टियों पर घर आए हुए थे। उन्हें 15 अप्रेल को वापस ड्यूटी पर जाना था। ड्यूटी पर जाने से पहले उन्होंने घर में मां को कटिंग करवाने की कहकर बाइक से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

Hindi News/ Kota / नर कंकाल के पास फोन, बाइक, सोने की अंगुठियां देख चौंकी पुलिस, जाने क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो