कोटा

Kota Election 2019: 19 लाख 48 हजार मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

Kota Bundi Constituency में सोमवार को कुल 19 लाख 48 हजार 10 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे

कोटाApr 29, 2019 / 11:36 am

Suraksha Rajora

कोटा. Kota Bundi Constituency में सोमवार को कुल 19 लाख 48 हजार 10 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें सर्विस वोटर भी शामिल हैं। इनमें 23 हजार 759 दिव्यांग मतदाता हैं। जिले में 18 से 19 साल तक के मतदाताओं की संख्या 58 हजार 983 है, जो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। कुल 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
 

 

संसदीय क्षेत्र में 827 शहरी तथा 1224 कुल मतदान केन्द्र हैं। संसदीय क्षेत्र में 8 हजार 992 मतदान कर्मी, 214 सेक्टर मजिस्टे्रट मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराएंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा है।
 

 

जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि कार्मिक विभाग एवं श्रम विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना में जिले की सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों में अनिवार्य रूप से सवैतनिक अवकाश रहेगा। किसी भी संस्थान द्वारा कार्मिकों अथवा विद्यालय के बच्चों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति के लिए पाबंद किया जाता है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1950 अथवा 100 नम्बर पर की जा सकेगी। संबंधित संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Kota Lok Sabha Election 2019 Facts (फैक्ट)

283 बूथ संवेदनशील हैं कोटा जिले में
75 बूथ बूंदी जिले में संवेदनशील हैं

7820 मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव
1800 पीठासीन अधिकारी

5400 मतदान अधिकारी
148 कोटा जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट
229 माइक्रोऑब्जर्वर
103 कोटा जिले में वेबकास्टिंग ऑफि सर

140 कोटा जिले में वीडियोग्राफ र
1435 कोटा जिले में मतदान केन्द्र

Read Latest Rajasthan News in Hindi on Patrika. Also get Rajasthan Lok Sabha Election 2019 Live News. Kota News और साथ ही दूसरे शहरों से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ।

Home / Kota / Kota Election 2019: 19 लाख 48 हजार मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.