scriptRajasthan Lok Sabha Election LIVE- राजस्थान में पहले चरण की 13 सीटों पर 6 बजे तक 67.02 प्रतिशत मतदान | Rajasthan Lok Sabha Election 2019 Live Update- 29 April | Patrika News

Rajasthan Lok Sabha Election LIVE- राजस्थान में पहले चरण की 13 सीटों पर 6 बजे तक 67.02 प्रतिशत मतदान

locationजयपुरPublished: Apr 29, 2019 06:33:50 pm

Submitted by:

santosh

Lok Sabha Election 2019 Rajasthan – राजस्थान में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश में 5 बजे तक 67.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Lok sabha election Rajasthan
जयपुर। Rajasthan Lok Sabha Election 2019 – राजस्थान में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। पहले चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर मतदान हो रहा है।
rajasthan lok sabha election Live Update-

6:00 PM : राजस्थान में पहले चरण की 13 सीटों पर 6 बजे तक 67.02 प्रतिशत मतदान

Voting
voting graph
5:25 PM : झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 66.95% मतदान हुआ।
5:15 PM – चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 67.49 प्रतिशत हुआ मतदान, 2014 के चुनाव के 64.47 से करीब 3 प्रतिशत अधिक है

5:10 PM – प्रदेश में 5:10 बजे तक 62.43 प्रतिशत हुआ मतदान
5:00 PM – राजस्थान की 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61.68 प्रतिशत मतदान हुआ

4:20 PM – झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक 58% हुआ मतदान

4:10 PM – सवाई माधोपुर जिले में शाम 4 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान
4:01 PM – अजमेर: फर्जी मतदान का प्रयास, रामनगर बूथ पर धक्का-मुक्की।

3:05 PM – राजस्थान में तीन बजे तक 54.61% प्रतिशत मतदान।

2:45 PM – जालौर जिले के रोडला गांव में मतदान के दौरान अचानक टेंट गिरने से दो महिलाएं घायल।
2:35 PM – राजसमंद: देवगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष की गाड़ी पर हमला, बूथ नम्बर 173 पर मतदान करने पहुंचे थे नगरपालिका अध्य्क्ष आैर उनके पति। कुछ देर पूर्व कांग्रेस आैर भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई थी झड़प। देवगढ के छतरिया बावजी स्कूल के पास हुई घटना।
2:25 PM – बारां- छबड़ा के जाला गांव में मतदान बहिष्कार का मामला, अभी भी जाला में हो रहा वोटिंग का बहिष्कार। मतदाताओं ने तहसीलदार की भी नहीं मानी बात। निराश हाेकर लाैटे तहसीलदार दया राम।
2:18 PM पाली के ग्राम रायरा कला में बूथ नंबर 155 में EVM खराबी। परेशान मतदाता बिना वाेट दिए लौट रहे हैं।

2:08 PM- राजस्थान में दो बजे तक 45.12 फीसदी मतदान।

2:02 PM- उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा ने किया मतदान।
1:59 PM- बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह की बेटी हर्षिनी ने पहली बार डाला वाेट।

1:50 PM- बाड़मेर धोरीमन्ना तहसील के ग्राम पंचायत उड़ासर के कोशले की ढाणी भाग संख्या 84 पर 105 वर्षीय महिला पूरो देवी ने 3.5 किमी दूरी से आकर अपना वोट डाला।
1:26 PM- बाड़मेर: चोहटन के अरटा गांव में दो पक्षों में उपजा विवाद। एक पक्ष के समर्थकों के साथ मारपीट। गाड़ियों के शीशे भी ताेड़े। सूचना मिलने पर पुलिसबल मौके पर पहुंचा। सेडवा नायब तहसीलदार राकेश पन्नू भी मौके पर पहुंचे आैर समझाइश कर मामला शांत करवाया। इसके बाद रुका हुआ मतदान दाेबारा शुरू हुआ।
1:18 PM- प्रतापगढ़: दिन चढ़ने के साथ ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार कम होने लगी है। कई पोलिंग बूथ सूने नजर आ रहे हैं।

1:12 PM- प्रतापगढ़ जिले के वनपुरा के पडुनी गांव में 108 वर्षीय महिला कस्तूरा बाई डांगी को वहील चेयर पर बिठाकर मतदान के लिए लाया गया।
1:10 PM- बाड़मेर में 1 बजे तक 51.27 प्रतिशत वोट पड़े, पूरे प्रदेश में वोटिंग में सबसे आगे।

1:00 PM – राजस्थान में 1 बजे तक 45.17 प्रतिशत मतदान।

12:5० PM – बांसवाड़ा शहर के खांदू कॉलोनी में दूल्हा आैर दुल्हन ने किया मतदान।
12:45 PM – भीलवाड़ा- माणिक्य नगर निवासी भगवती देवी पाठक ने 93 वर्ष की उम्र में अपनी 3 पीढ़ियों के साथ किया मतदान । पोत्र व पोत्रियों को मतदान के लिए मुंबई आैर बंगलुरु से बुलाया।
12:40 PM – राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बूथ लाधानियो की ढाणी बायतु पणजी बाड़मेर में मतदान किया।

12:33 PM – बाड़मेर- देरासर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद, दो पक्ष भिड़े, दो जनों को आई चोट। पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात।
12:30 PM – राजसमंद लोकसभा सीट के अन्तर्गत आनेवाले नाथद्वारा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने सीपी जाेशी ने किया मतदान।

12:23 PM – बाड़मेर- हरसाणी गांव के बूथ पर EVM तोड़ने की घटना का जिला कलेक्टर ने किया खण्डन। कलेक्टर ने कहा कि BU खराब हुई थी। उसको तत्काल बदल कर मतदान चल रहा है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया।
12:08 PM – बांसवाड़ा- कुशलगढ़ में एक बूथ पर EVM खराब होने से मतदान रुक गया है। सूचना पर एसडीएम सुमन मीणा ने सज्जनगढ़ तहसीलदार सहित टीम को मौके पर भेजा।

12:05 PM – राज्य मंत्री अशोक चांदना ने नैनवा में लोगों से मतदान की अपील की। मंत्री ने बूथ संख्या 96 ओर 97 पर पहुचकर कार्यकर्ताओ से चर्चा की।
12:01 PM – बांसवाड़ा शहर के मोहन कॉलोनी बूथ पर महिला चक्कर आने से गिरी। एकत्रित भीड़ हॉस्पिटल लेकर गई।

11:50 AM – पाली जिले के रोहट क्षेत्र के सावलता बूथ पर एक पोलिंग अधिकारी बाबू लाल चौहान को तबियत बिगड़ने के बाद रोहट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाली रेफर कर दिया गया।
11:48 AM – राजस्थान के झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदान में देरी होने से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह अधिकारियों से उलझ गए।

11:40 AM – पाली शहर के धानमंडी इलाके में मतदान स्थल के निकट कुछ कार्यकर्ता आपस में उलझे। दोनों अलग-अलग पार्टी समर्थक थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला।
11:35 AM – कांग्रेस उम्मीदवार रतन देवासी ने मांडोली में किया मतदान

11:31 AM – राजस्थान के जालोर जिले के सेदरिया कुम्पावतां गांव में मतदान का बहिष्कार। एसडीएम पहुंचे मौके पर। ग्रामीणों को समझाने के बाद 11.30 पर मतदान को लेकर सहमति बनी।
11:19 AM – प्रतापगढ़ में कुछ जगहों पर लाेग मतदाता सूची में नाम नहीं होने, पर्ची में गलत नाम हाेने, फोटो गलत हाेने व उम्र आदि की शिकायत करते दिखाई दिए।

11:09 AM – राजसमंद: गर्मी का दिखा प्रभाव, मतदान केंद्र रहा सूना-सूना, कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित भाग संख्या 178 का मामला।
11:09 AM – राज्य की 13 सीटों पर 11 बजे तक 30.09 फीसदी मतदान।

11:00 AM – डूंगरपुर: सीमलवाड़ा मतदान केंद्र, भाग संख्या 111 पर दो फिट की महिला जैतून उस्मान ने किया मतदान।
10:50- AM सोजत में शहर के एक बूथ पर गड़बड़ी की सूचना झूठी निकली, जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचंद जैन ने तत्काल सूचना को लिया गंभीरता से।

10:48 AM – बाड़मेर जिले के गडरारोड़ एरिया में बॉर्डर के आखिरी गांव समंद का पार में लाेग सुविधाओं को तरस रहे हैं। वे मीलों दूर ऊंटों का सहारा लेकर मतदान करने पहुंच रहे हैं।
10:36 AM – बाड़मेर के गुड़ामालानी में 9 जगह वीवीपेट मशीनें बदली गई। मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के कुछ समय बाद वीवीपेट मशीन में तकनीकी खराबी आने पर तुरंत नई मशीन उपलब्ध करवाई गई। मतदान ज्यादा प्रभावित नहीं।
10:35 AM – टोंक: राजधानी के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ जी एल शर्मा जयपुर से अपने गांव सोडा तक साइकिल चलाकर पहुंचे वाेट डालने।

10:30 AM – डूंगरपुर: कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा ने किया मतदान।
10:24 AM – बांसवाड़ा: कुशलगढ़ बूथ नम्बर 134 पर मशीन खराब होने से करीब 20 मिनट रुका मतदान, मशीन बदलने के बाद दोबार शुरू हुआ।

10:21 AM – उदयपुर के गुरु गोविंद सिंह मतदान केंद्र पर पूर्व मंत्री डॉ गिरिजा व्यास मतदान करने पहुंचीं।
10:20 AM – गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने धोरीमन्ना क्षेत्र के लूखू भीलों की बस्ती में किया मतदान।

10:18 AM – डूंगरपुर: मतदान बूथों पर आचार संहिता का उल्लंघन, बीटीपी समर्थक पार्टी की टीशर्ट पहन कर घूम रहे केंद्रों में।
10:15 AM – पोकरण: चाचा गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, गति अवरोधक बनाने की मांग पर अड़े ग्रामीण, अधिकारियों के समझाने पर माने, सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान।

10:12 AM – पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने भोपालगढ़ में मतदान किया।
9:50 AM – जैसलमेर जिले के जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के नोख में 34 नंबर मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी प्रथम को बदला। मतदाताओं की मतदान को प्रभावित करने की शिकायत पर हटाया गया।

9:50 AM – बांसवाड़ा: परतापूर के मोरडी मतदान केंद पर मशीन हुइ खराब, कई ग्रामीण बिना वोट दिए लौटे।
9:44 AM – राजसमंद : बार मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद महिला की मौत, राजसमंद लोकसभा सीट के भीम क्षेत्र में बाहर पंचायत मुख्यालय के बूथ का है मामला।

9:29 AM – झालावाड़: खानपुर के भगवानपुरा गांव में सड़क निर्माण नही होने पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार। अब तब बूथ पर नहीं हुआ मतदान। आला अधिकारी गांव में पहुंचकर लाेगाें काे समझाने में जुटे।
9:28 AM – झालावाड़ – बांरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने झालावाड़ में राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलपुरा में अपना मत डाला।

9:26 AM – अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने भीलवाड़ा के मूल निवासी होने के नाते राजकीय कन्या विद्यालय गांधीनगर भीलवाड़ा में अपना मत दिया।
9:23 AM – बाड़मेर: सिवाना विधायक हमीर सिंह ने किया मतदान।

9:16 AM – पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद जैन ने पत्नी के साथ मतदान किया।

9:15 AM – राजस्थान में 9 बजे तक 13.50 प्रतिशत मतदान हुआ। टोंक – सवाई माधोपुर में 11.78 प्रतिशत, अजमेर में 13.21 प्रतिशत, पाली में 12.95 प्रतिशत, जोधपुर में 13.76 प्रतिशत, बाड़मेर में 13.34 प्रतिशत, जालोर में 13.58 प्रतिशत, उदयपुर में 12.96 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 14.61 प्रतिशत, चित्तौडगढ़ में 14.25 प्रतिशत, राजसमंद में 13.87 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 12.97 प्रतिशत, कोटा 13.78 प्रतिशत और झालावाड़ – बांरा में 14.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
Lok Sabha Elections 2019: राजस्थान में पहले चरण की इन हॉट सीटों पर है सबकी नजर

9:07 AM – बांसवाड़ा: अंतकालिया, पडोली गोर्धन, सहित करीब चार मतदान केंद्र पर मशीन हुई बंद, सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बदली गर्इं।
9:00 AM – प्रतापगढ़ जिले के चकुंडा गांव में दूल्हा भी मतदान के लिए पहुंचा।

8:56 AM – कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा ने बूंदी के महारानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ संख्या 53 में पहुंचकर वोट डाला।
8:48 AM – जोधपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया मतदान, वैभव गहलोत ने भी परिजनों के साथ डाला वोट

8:42 AM – टोंक-सवाईमोधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने बामनवास के बूथ नंबर 151 पर डाला वोट।
8:40 AM – चित्तौड़गढ़ के चामटी खेड़ा एरिया में बूथ पर लगी लम्बी कतारें।

8:30 AM – अजमेर: विधायक वासुदेव देवनानी ने परिवार समेत किया मतदान।

8:15 AM – बूंदी – हिण्डोली, विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू होने के बाद आधा दर्जन बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आई। पांच-पांच स्थानों पर ईवीएम मशीन बदली, जिसमें गोकुलपुरा, दबलाना, अशोकनगर, बम्बूली, भोले देलपुरा शामिल।
8:11 AM – जाेधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र सेतरावा राउमावि के बीएलओ की ड्यूटी पर पहुंचने से पहले सीढ़ियों से नीचे गिरने से मौत।

8:08 AM – उदयपुर जिले के चित्तौड़गढ़ संसदीय सीट के मावली के बूथ संख्या 154 पर मशीन खराब, अभी तक मतदान केंद्र पर शुरू नही हुआ मतदान।
8:05 AM – बांसवाड़ा: बड़लिया मतदान केंद्र बूथ संख्या 195 पर सुविधाओं का अभाव, विकलांगों के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध नहीं।

8:05 AM – बांसवाड़ा के डडूका मतदान केन्द्र पर आधा घंटा लेट मतदान प्रारंभ हुआ हुआ। यहा मशीन खराब होने से मतदान देरी से शुरू हुआ
8:01 AM – पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ की हाइकिंग बाेड कॉलाेनी में वोट डालने पहुंचीं।

8:00 AM – चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने पत्नी के साथ पहुच किया मतदान।

7:59 AM – जाेधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया मतदान।
7:56 AM – अरविंद सिंह मेवाड़ उदयपुर में मतदान कर निकले।

7:48 AM – बांसवाड़ा: सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर पहुच रहे मतदाता, बड़लिया मतदान केंद्र बूथ संख्या 195 पर पुरुषों, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गो की लगी कतारें।
7:48 AM – प्रतापगढ़ जिला प्रमुख सारिका मीणा ने अपने पति और विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे हेमंत मीणा के साथ वोट किया।

7:46 AM – प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय स्थित वार्ड 2 में आधा घंटा देरी से शुरू हुआ मतदान।
7:45 AM – भीलवाड़ा सांसद एवं मौजूदा भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिया ने किया मतदान।

7:44 AM – विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने किया उदयपुर के बूथों पर निरीक्षण।

7:39 AM – चित्तौड़गढ़ के मीरा मंच सहित कुछ बूथ पर मोकपोल में देरी से मतदान 15 से 20 मिनट की देरी से शुरू हुआ।
7:33 AM – बूंदी – दबलाना व बलकासा में ईवीएम मशीन खराब, बदली गई।

7:26 AM – केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे न्यू गवर्नमेंट स्कूल मतदान करने, शेखावत की शिकायत उनके घर वोटर स्लीप तक नहीं पहुंची।
7:23 AM – पाली शहर के बूथ संख्या 118 पर evm में गड़बड़ी से शुरू नहीं हो पाया मतदान, कतार में खड़े मतदाता कर रहे बेसब्री से इंतज़ार।

7:19 AM – पाली से भाजपा उम्मीदवार आैर केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी ने पत्नी वीणा पाणी चौधरी के साथ अपने गांव भावी में किया मतदान।
7:19 AM – प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति कमलेश जोशी ने सुबह 7 बजे ही सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला।

7:17 AM – बूंदी – गोलपुर गांव में ग्रामीण वोट डालने नहीं जा रहे। सडक़ नहीं होने से नाराज।
7:14 AM – भीलवाड़ा सांसद एवं मौजूदा भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिया ने किया मतदान। वह मतदान के लिए अपनी स्कूटी से मतदान केंद्र पर पहुंचे।

7:14 AM – पाली जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचंद्र जैन ने शहर के बांगड़ स्कूल बूथ पर किया मतदान।
7:02 AM – पाली जिले बाबरा गांव में मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतार लग गई।

सभी मतदान केंद्रों पर छाया-पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था

प्रदेश में पहले चरण के तहत आज 13 ( लोकसभा चुनाव 2019 ) सीटों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता (1,32,81,510 पुरुष और 1,24,68,726 महिला एवं 142 अन्य) वोट डालेंगे। तेज गर्मी के बावजूद लोग वोट डालने आएं, इसके लिए आयोग ने सभी केंद्रों पर छाया-पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि इस चरण में बनाए गए 28182 मतदान केन्द्रों में से 23,698 ग्रामीण और 4,484 शहरी क्षेत्रों में बनाए हैं। वहीं, सर्वाधिक 2552 बूथ बाड़मेर एवं सबसे कम 1951 बूथ अजमेर संसदीय क्षेत्र में बनाए हैं। इसके अलावा मतदाताओं में 26,633 सर्विस वोटर्स हैं, जिन्हें मतदान के लिए ईटीपीबीएस के माध्यम से पोस्टर बैलेट पेपर भेजे जा चुके हैं। 13 सीटों पर 1,12,728 कार्मिकों की नियुक्ति की है। साथ ही 13 सामान्य, 7 पुलिस एवं 16 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए राज्य में 5377 वल्नरेबल गांवों का चिन्हीकरण किया गया है। उसमें से 3401 व्यक्तियों को ट्रबलमोंगर (भय पैदा करने वाले) के रूप में चिन्हित किया गया है। इनके 105702 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। राज्य में चुनाव व्यय मोनिटरिंग के लिए 945 फ्लाइंग स्क्वायड, 945 एस.एस.टी., 175 वी.एस.टी., 109 वी.वी.टी. तथा 106 अकाउंटिंग टीमों को लगाया गया है। 2222 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।
चुनावों की घोषणा के बाद 3.34 करोड़ रुपए नगद और करीब 5.60 करोड़ रुपए की अवैध शराब व 13.04 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग एवं नारकोटिक पदार्थ, सोना चांदी एवं अन्य मूल्यवान वस्तुएं जिनका जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत 7.38 करोड़ रुपए के आसपास है।
कहां कितने उम्मीदवार
सबसे ज्यादा उम्मीदवार कोटा एवं जालौर लोकसभा सीट पर 15-15 हैं। सबसे कम भीलवाडा क्षेत्र में 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। टोंक-सवाईमाधोपुर से 8, अजमेर 7, पाली 8, जोधपुर 10, बाड़मेर 7, उदयपुर 9, बांसवाड़ा 5, चितौडग़ढ़़ 10, राजसमंद 10 और झालावाड़-बारां में 7 उम्मीदवार हैं। वहीं, कांग्रेस-भाजपा ने 13 सीटों पर, बसपा के 10, भाकपा के 2 और 34 अन्य दल तथा 43 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मतदान के लिए ये जरूरी
मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र जरूरी है। इसके अलावा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैक या डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, विधायक व सांसदों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र या आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो