scriptदेसी शराब को महंगी शराब की बोतलों में भर कर कमाते लाखों रुपए | Fake liquor factory caught in kota, accused arrested | Patrika News
कोटा

देसी शराब को महंगी शराब की बोतलों में भर कर कमाते लाखों रुपए

कोटा. महावीर नगर पुलिस ने शनिवार को नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कारखाने से 14 पेटियां अवैध शराब, शराब पैकिंग के उपकरण, खाली बारदाना, ब्रांडेड शराब के ढक्कन, पैकिंग सील सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

कोटाOct 31, 2020 / 06:58 pm

Deepak Sharma

देसी शराब को महंगी शराब की बोतलों में भर कर कमाते लाखों रुपए

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

कोटा. महावीर नगर पुलिस ने शनिवार को नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कारखाने से 14 पेटियां अवैध शराब, शराब पैकिंग के उपकरण, खाली बारदाना, ब्रांडेड शराब के ढक्कन, पैकिंग सील सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के लिए बताया कि निगम चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि हरिओम नगर में नकली शराब बनाने का कारखाना चल रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर अवैध शराब की पैकिंग का काम चलता पाया। पुलिस ने मौके से मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के गांव आमली बटार हाल हरिओम नगर निवासी बलराज सिंह चौहान (27) को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने काफी समय से अवैध शराब बनाने का काम करना स्वीकार किया। उसने बताया कि नकली शराब निगम चुनाव में बेचने की तैयारी थी। वह और उसके साथी सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतलों में पैक कर बेचते थे। पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
देसी शराब को महंगी शराब की बोतलों में भर कर कमाते लाखों रुपए
मौके से बरामद किया सामान
पुलिस ने 5 पेटियों में भरे 240 नींबू स्पेशल देशी शराब के पव्वे, 3 पेटियों में भरे 144 पव्वे रॉयल व्हिस्की, 3 पेटियों में भरे 144 पव्वे चोतक क्लासिक व्हिस्की, दो पेटियों में भरे 96 पव्वे देशी मदिरा सादो, अंगे्रजी शराब के 20 पव्वे, 1 शराब से भरी जरीकेन, 5 पेटियों में भरे अंगे्रजी 240 खाली पव्वे, विभिन्न ब्रांडों के 47 खाली कांच के पव्वे व अन्य सामान बरामद किया।

Home / Kota / देसी शराब को महंगी शराब की बोतलों में भर कर कमाते लाखों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो