scriptअच्छी खबर : किसान 22 से बिना टोकन मंडी में ला सकेंगे लहसुन | Farmers will be able to bring garlic to the market without tokens | Patrika News
कोटा

अच्छी खबर : किसान 22 से बिना टोकन मंडी में ला सकेंगे लहसुन

थोक फल सब्जीमंडी में टोकन व्यवस्था बंद करने का निर्णय

कोटाJun 18, 2020 / 07:20 pm

Dhirendra

अच्छी खबर : किसान 22 से बिना टोकन मंडी में ला सकेंगे लहसुन

अच्छी खबर : किसान 22 से बिना टोकन मंडी में ला सकेंगे लहसुन

कोटा. थोक फल सब्जीमंडी में लॉकडाउन के चलते भीड़भाड़ नहीं हो इसके लिए किसानों को लहसुन बिक्री के लिए की गई टोकन व्यवस्था सोमवार से बंद कर दी जाएगी।

मंडी समिति अध्यक्ष ओम मालव ने बताया कि टोकन व्यवस्था के चलते छोटे किसान मंडी में माल नहीं भेज पा रहे थे। किसानों की परेशानी को देखते हुए लहसुन बिक्री के लिए टोकन की व्यवस्था शनिवार तक ही जारी रखी जाएगी।
Read more : कोटा जिले में फिर टिड्डी दल का हमला, सब्जी-फसलों को किया चट…

किसान 22 जून से बिना टोकन के मंडी में लहसुन ला सकेंगे। मंडी समिति ने यार्ड 2 में भी अवैध अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। यार्ड 2 तैयार होते ही उसमें भी व्यापार शुरू कर दिया जाएगा।

Home / Kota / अच्छी खबर : किसान 22 से बिना टोकन मंडी में ला सकेंगे लहसुन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो