scriptफॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 31 अगस्त को | Foreign Medical Graduate Examination on 31 August | Patrika News
कोटा

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 31 अगस्त को

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन नई दिल्ली

कोटाJul 10, 2020 / 07:11 pm

shailendra tiwari

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 31 अगस्त को

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 31 अगस्त को

कोटा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन नई दिल्ली की ओर से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून सेशन का आयोजन आगामी 31 अगस्त को किया जाएगा। 20 सितम्बर को परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन उन इंडियन सिटीजंस/ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया के लिए किया जाता है, जिनकी प्राइमरी मेडिकल क्वालिफि केशन किसी विदेशी मेडिकल संस्थान से होती है। उन्हें देश में मेडिकल प्रेक्टिशनर की भांति कार्य करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए जाने वाले प्रोफेशनल या परमानेंट रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है।
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जुलाई रात 11.55 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की फीस 6490 रुपए है। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन आवेदन की फीस रिफं ड नहीं की जाएगी।

दो पारियों में होगी परीक्षा

ऑनलाइन परीक्षा दो भागों में सुबह 9 से 11.30 तक तथा दोपहर 2 से शाम 4.30 तक होगी। पेपर में 300 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं, रिवेल्युएशन एवं रिटोटलिंग का भी प्रावधान नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो