scriptMandi News: मिलर्स की मांग के अभाव में धान, सोयाबीन व सरसों के भावों में मंदी रही | Grocery and silver market prices including agricultural commodities | Patrika News
कोटा

Mandi News: मिलर्स की मांग के अभाव में धान, सोयाबीन व सरसों के भावों में मंदी रही

Kota Mandi: भामाशाहमंडी में सोमवार को 50 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 50, सोयाबीन 25, सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे वहीं चना 50 रुपए मंदा रहा। नई सरसों की आवक 1200 कट्टे रही।

कोटाFeb 12, 2024 / 06:39 pm

Haboo Lal Sharma

mandi-3.jpg

Kota Mandi: भामाशाहमंडी में सोमवार को 50 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 50, सोयाबीन 25, सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे वहीं चना 50 रुपए मंदा रहा। नई सरसों की आवक 1200 कट्टे रही। लहसुन 6000 से 22000 प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मचेज़्ंट्स एसोसिएशन के महामंत्री महेश खण्डेलवाल ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में 14 परवरी बुधवार को मंडी में अवकाश रहेगा।

भाव : गेहूं लस्टर 2300 से 2350, गेहूं एवरेज 2350 से 2400, गेहूं बेस्ट 2550 से 2800, धान सुगंधा 2800 से 3000, धान (1509) 3300 से 3550, धान (1718) 3800 से 4001, धान पूसा 3500 से 3800, सोयाबीन 3800 से 4520, सरसों पुरानी 4200 से 5051, सरसों नई 4100 से 4800, अलसी 4200 से 4500, ज्वार शंकर 2200 से 2700, बाजरा 2000 से 2150, मक्का 2150 से 2250, जौ 1900 से 2050, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4000 से 5000, कलौंजी 12000 से 14000, धनिया रेनटच 5000 से 5500, धनिया बादामी 5500 से 6200, धनिया ईगल 5800 से 6300, धनिया रंगदार 6500 से 7000, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 8800, चना 4400 से 5650 प्रति क्विंटल रहा।

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड: फॉच्यूज़्न 1660, चम्बल 1660 सदाबहार 1510, लोकल रिफाइंड 1470, सोयुग गोल्ड 1570, दीप ज्योति 1530, सरसों स्वास्तिक 1860, अलसी 1980 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली : ट्रक 2870, स्वास्तिक निवाई 2540, कोटा स्वास्तिक 2500, सोना सिक्का 2800 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 7180, कोटा फ्रेश 6990, पारस 7100, नोवा 7120, अमूल 8900, सरस 8400, मधुसूदन 7390 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1390, अशोका 1390 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3940 से 3990 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल : बासमती चावल 6500-12500, पौना 6500-8500, डबल टुकड़ी 5500-7000, टुकड़ी 3800-4800, गोल्डन बासमती साबुत 8200-9700, पौना 4000-5000, डबल टुकड़ी 3000-3800, कणी 2500-3000, तुअर 13200-15800, मूंग 9500-10800, मूंग मोगर 9000-11500, उड़द 10000-12000, उड़द मोगर 10500-13500, मसूर 7200-7500, चना दाल7000-7400, पोहा 3700-5000 रुपए प्रति क्विंटल।

कोटा सराफाज़्: चांदी में तेजी-सोना मंदा
कोटा. स्थानीय सराफज़ बाजार में सोमवार को चांदी में तेजी रही -सोने के भावों में मंदी रही। चांदी 400 रुपए तेजी के साथ 72,600 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 50 रुपए मंदी के साथ भाव 63,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
भाव : चांदी 72,600 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 63,800 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 64,100 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खचेज़् अलग।

अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फामीज़् अंडा 600 रुपए प्रति सैकड़ा, 190 रुपए प्रति प्लेट, 90 रुपए दजज़्न।

Hindi News/ Kota / Mandi News: मिलर्स की मांग के अभाव में धान, सोयाबीन व सरसों के भावों में मंदी रही

ट्रेंडिंग वीडियो