scriptJEE Main 2024 : एनटीए ने जारी की अप्रेल परीक्षा की तिथियां और परीक्षा केन्द्र के शहर | JEE Main 2024: NTA releases April exam dates and exam center cities | Patrika News
कोटा

JEE Main 2024 : एनटीए ने जारी की अप्रेल परीक्षा की तिथियां और परीक्षा केन्द्र के शहर

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रेल सेशन के परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां गुरुवार को जारी कर दी गई। स्टूडेंट्स अब एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। जेईई-मेन परीक्षा के लिए 15 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड उनकी आवंटित परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व जारी किए जाने से वे अपने परीक्षा केंद्र व परीक्षा शिफ्ट को जान पाएंगे।

कोटाMar 28, 2024 / 07:00 pm

shailendra tiwari

JEE Main 2024 : एनटीए ने जारी की अप्रेल परीक्षा की तिथियां और परीक्षा केन्द्र के शहर

JEE Main 2024 : एनटीए ने जारी की अप्रेल परीक्षा की तिथियां और परीक्षा केन्द्र के शहर

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रेल सेशन के परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां गुरुवार को जारी कर दी गई। स्टूडेंट्स अब एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। जेईई-मेन परीक्षा के लिए 15 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड उनकी आवंटित परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व जारी किए जाने से वे अपने परीक्षा केंद्र व परीक्षा शिफ्ट को जान पाएंगे।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन अप्रेल परीक्षा तिथियां में 4, 5, 6, 8 ,9 अप्रेल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा प्रत्येक दिन दो पारी में होगी, यानी बीई-बीटेक के लिए परीक्षा कुल 5 दिनों में 10 पारी में होगी। वहीं 12 अप्रेल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पारी में होगी। अभी परीक्षा तिथियों के साथ-साथ परीक्षा शहर भी जारी किए गए हैं।

जेईई-मेन का परिणाम आल इंडिया रैंक के साथ 25 अप्रेल को प्रस्तावित है, परन्तु जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रेल से प्रारम्भ हो रही है। ऐसे में जेईई-मेन का परिणाम 20 अप्रेल तक जारी करना होगा और अब अप्रेल परीक्षा 12 अप्रेल को ही समाप्त हो रही है तो परिणाम 20 अप्रेल तक जारी किया जा सकता है।

जेईई एडवांस्ड की तिथि में कोई परिवर्तन नहींएक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तिथि पर लोकसभा चुनाव से कोई असर नहीं होगा। आईआईटी मद्रास से इस सम्बन्ध में जानकारी जारी की है की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को ही होगी। लोकसभा चुनाव के चलते इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

Home / Kota / JEE Main 2024 : एनटीए ने जारी की अप्रेल परीक्षा की तिथियां और परीक्षा केन्द्र के शहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो