scriptJEE-Main 2024: जनवरी सेशन के आवेदन में त्रुटि सुधार का अंतिम मौका आज | JEE-Main 2024: today Last chance to correct errors in application | Patrika News
कोटा

JEE-Main 2024: जनवरी सेशन के आवेदन में त्रुटि सुधार का अंतिम मौका आज

JEE-Main 2024: जेईई-मेन के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन करने वाले विद्यार्थी शुक्रवार रात 11 बजे तक आवेदन की त्रुटियां दूर कर सकेंगे। त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।

कोटाDec 08, 2023 / 12:40 am

Deepak Sharma

jee_main.jpg

JEE-Main 2024: जेईई-मेन के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन करने वाले विद्यार्थी शुक्रवार रात 11 बजे तक आवेदन की त्रुटियां दूर कर सकेंगे। त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।

 

एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि करेक्शन के दौरान विद्यार्थी स्वयं के नाम, जन्म दिनांक एवं ***** के अलावा माता-पिता के नाम, कैटेगरी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का माध्यम, क्वालीफाइंग डिटेल्स में बदलाव कर सकेंगे। जबकि स्थायी पते, फोटो और चुने गए परीक्षा स्टेट में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। करेक्शन में स्टूडेंट्स बी-आर्क या अतिरिक्त सेशन के लिए आवेदन में मल्टीपल पेमेंट हो रहा है और फीस का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा आवेदन में त्रुटि सुधार के बाद भी सबमिट होने पर भी त्रुटियां दूर होती नजर नहीं आ रही। इसके लिए पेज को वापस देखा जा सकता है।

 

अतिरिक्त शुल्क जमा करवाकर कर सकते हैं बी-आर्क के लिए आवेदन

विद्यार्थी करेक्शन के दौरान बी-आर्क के लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में केवल बीई-बीटेक के लिए आवेदन किया है, अब वे चाहे तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर बीआर्क के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी के आवेदन में दी गई, समस्त जानकारी अप्रेल के आवेदन में काम में ली जाएगी। इसी जानकारी के आधार पर जेईई-एडवांस्ड की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।

Hindi News/ Kota / JEE-Main 2024: जनवरी सेशन के आवेदन में त्रुटि सुधार का अंतिम मौका आज

ट्रेंडिंग वीडियो