scriptजेईई मेन अप्रेल व एनआईओएस बोर्ड की परीक्षा तिथियां टकराई | jee maine and nios board exam dates to students on collided | Patrika News
कोटा

जेईई मेन अप्रेल व एनआईओएस बोर्ड की परीक्षा तिथियां टकराई

JEE Main April 2020 ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन अप्रेल के साथ-साथ एनआईओएस बोर्ड से 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे….
 

कोटाFeb 13, 2020 / 02:07 pm

Suraksha Rajora

जेईई मेन अप्रेल व एनआईओएस बोर्ड की परीक्षा तिथियां टकराई

जेईई मेन अप्रेल व एनआईओएस बोर्ड की परीक्षा तिथियां टकराई

कोटा . देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रेल 5, 7 से 9 एवं 11 अप्रेल को देश के 224 परीक्षा शहरों में होगी। इसके लिए छह दिनों में 44 हजार से अधिक नए विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं, उन्होंने पहली बार जेईई मेन अप्रेल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च है।
अवैध बूथों का होगा सफाया, नए सिरे से होंगे आवंटन,कलक्टर ने मीटिंग में दिए निर्देश ,ये होगा बदलाव


जेईई मेन के साथ ही एनआईओएस बोर्ड की परीक्षा तिथियां भी जारी कर दी गई है। एनआईओएस बोर्ड की वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षाएं 24 मार्च से 24 अप्रेल के बीच होने जा रही है। इसमें 7 अप्रेल को अंग्रेजी एवं 9 अप्रेल को फि जिक्स की परीक्षा होनी है।

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन अप्रेल के साथ-साथ एनआईओएस बोर्ड से 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे असमंजस में हैं। जेईई मेन अप्रेल परीक्षा भी 7 व 9 अप्रेल को प्रस्तावित है। इन विद्यार्थियों के अंग्रेजी एवं फि जिक्स की परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में होने जा रही हैं। हालांकि अभी जेईई मेन अप्रेल की आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र 20 मार्च को जारी किए जाएंगे।

Home / Kota / जेईई मेन अप्रेल व एनआईओएस बोर्ड की परीक्षा तिथियां टकराई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो