scriptपुलिस आई तो व्यापारी को जंगल में छोड़ भागे किडनैपर | Kidnapper escaped leaving police in forest | Patrika News
कोटा

पुलिस आई तो व्यापारी को जंगल में छोड़ भागे किडनैपर

उड़द के रुपए नहीं चुकाए तो व्यापारी को उठाया, अपहरण का मामला दर्ज

कोटाJul 05, 2020 / 12:05 am

mukesh gour

पुलिस आई तो व्यापारी को जंगल में छोड़ भागे किडनैपर

पुलिस आई तो व्यापारी को जंगल में छोड़ भागे किडनैपर

कवाई. मोठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के किसानों का बकाया रुपया नहीं चुकाने पर शनिवार को एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। दरअसल, व्यापारी ने डेढ़ वर्ष पहले अटरू मंडी से उडद की फसल खरीदी थी। घाटे के चलते व्यापारी इसका पैसा नहीं चुका पाया था। अपहरण की सूचना पर पुलिस ने जंगल से व्यापारी को दस्तयाब कर लिया। जहां व्यापारी मोठपुर निवासी 28 वर्षीय शैलेन्द्र की रिपोर्ट पर गुदंलाई निवासी धनराज, रामभरोस व अन्य 5-6 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है
read alao : हवा की दिशा ने बताया बरसात होगी अच्छी
अटरू मंडी में किसानों से खरीदे थे उड़द
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल से व्यापारी को दस्तयाब कर लिया। मोठपुर थाना प्रभारी परमानंद मीणा ने बताया कि मोठपुर कस्बे के एक के एक व्यापारी को करीब डेढ़ वर्ष पहले अटरू की कृषि उपज मंडी में मोठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुंदलाई के किसानों ने उडद बेचे थे। घाटे के चलते व्यापारी ने डेढ़ वर्ष तक किसानों का रुपया नहीं चुकाया तो शनिवार को थाना क्षेत्र के कासमपुरा गांव से व्यापारी का अपहरण कर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी की पत्नी से फोन पर पैसे की मांग की। परिजनों की सूचना पर मोठपुर पुलिस ने तलाश की तो गुंदलाई क्षेत्र के जंगल में अपहरणकर्ता व्यापारी को छोड भाग निकले। रात 8 बजे पुलिस व्यापारी को लेकर थाने पहुंची।

Home / Kota / पुलिस आई तो व्यापारी को जंगल में छोड़ भागे किडनैपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो