scriptकोटा शहर व ग्रामीण पुलिस ने 123 लोगों को किया क्वारंटीन | Kota city and rural police quarantined 123 people | Patrika News
कोटा

कोटा शहर व ग्रामीण पुलिस ने 123 लोगों को किया क्वारंटीन

कोटा शहर पुलिस ने बुधवार को कोरोना गाइड लाइन व कफ्र्यू की पालना नहीं करने पर 62 लोगों व ग्रामीण पुलिस ने 61 लोगों क्वारंटीन किया है।

कोटाMay 05, 2021 / 09:42 pm

Haboo Lal Sharma

839 लोगों से 1 लाख 3 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला,

कोटा शहर व ग्रामीण पुलिस ने 123 लोगों को किया क्वारंटीन

कोटा. कोटा शहर पुलिस ने बुधवार को कोरोना गाइड लाइन व कफ्र्यू की पालना नहीं करने पर 62 लोगों व ग्रामीण पुलिस ने 61 लोगों क्वारंटीन किया है। वहीं गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर शहर पुलिस ने 8 दुकानों को सीज किया।
सिटी एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि दोपहर 12 बजे बाद कफ्र्यू के दौरान बिना कारणवश घूमते पाए जाने पर शहर के 16 थाना क्षेत्रों में 62 लोगों को क्वारंटीन सेन्टर सोफिया स्कूल में क्वारंटीन किया गया है। जहां इनके स्वास्थ्य की जांच व आरटीपीसीआर जांच करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी 05 मई: गेहूं में तेजी, चना मंदा रहा

839 लोगों से जुर्माना वसूला
पुलिस ने शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 752 लोगों से 75,200 रुपए, बिना मास्क लगाए घूम रहे 37 लोगों से 18,500 रुपए व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 50 लोगों से 10,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वहीं 207 एमवी एक्ट में 112 वाहनों को जब्त किया और 407 वाहनों के एमवी एक्ट में चालान बनाए।
8 दुकानें की सीज
पुलिस ने कोरोना गाइड लाइन की अवेहलना करने पर भीमगंजमंडी क्षेत्र में लक्ष्मीचंद सावलदास किराना स्टोर, कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में सना नोनवेज होटल, मोटनटाकीज रोड स्थित सलीम चिकन सेन्टर व भारत चिकन बॅायल सप्लायर्स, मकबरा थाना क्षेत्र में सिसोदिया मसाला भण्डार, कोतवाली थाना क्षेत्र में सेलानी होटल, बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में वर्धमान केश काउण्टर व गणेश बेकरी को सीज किया गया।

कोटा ग्रामीण पुलिस ने 61 लोगों को किया क्वारंटीन
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन व कफ्र्यू की अवेहलना करने पर 11 थाना क्षेत्रों में 61 लोगों को क्वारंटीन सेन्टर में रखा गया। इनके स्वास्थ्य व आरटीसीआर की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण से आमजन को जागरूक करने के लिए रोड मार्च निकाला। रोड मार्च शाम 4 बजे इटावा कस्बे से रवाना हुआ जो बड़ौद, सुल्तानपुर व दीगोद के मुख्य मार्गों से होते हुए शाम 6 बजे संपन्न हुआ।

Home / Kota / कोटा शहर व ग्रामीण पुलिस ने 123 लोगों को किया क्वारंटीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो