scriptमिर्ची उड़ेल कर लूटना चाहते थे पेट्रोल पंप, पुलिस ने पहले ही दबोच लिया, हथियार बरामद | kota news Four people arrested for plotting robbery petrol pump | Patrika News
कोटा

मिर्ची उड़ेल कर लूटना चाहते थे पेट्रोल पंप, पुलिस ने पहले ही दबोच लिया, हथियार बरामद

kota Crime news डकैती की साजिश रचते चार गिरफ्तार, एक बदमाश फरार, तलाश शुरू

कोटाJul 03, 2019 / 08:12 pm

Suraksha Rajora

kota news Four people arrested for plotting robbery petrol pump

मिर्ची उड़ेल कर लूटना चाहते थे पेट्रोल पंप, पुलिस ने पहले ही दबोच लिया, हथियार बरामद

कोटा. मकबरा व गुमानपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात नए बस स्टैण्ड bus stand के निकट मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पम्प पर डकैती robbery on petrol pump की साजिश रचते चार जनों को गिरफ्तार Arrested किया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, चार कारतूस, चाकू, मिर्च पाउडर व स्कूटी बरामद की।
पीएम मोदी की नसीहत के दूसरे दिन ही पूर्व विधायक ने दिखाया ट्रेलर, बिजली कंपनी के कार्मिकों से कान पकड़वाए


पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मकबरा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज को मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि नए बस स्टैण्ड के निकट कुछ युवक पेट्रोल पम्प लूटने की तैयारी में हैं। ऐसे में मकबरा थानाधिकारी भारद्वाज व गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
बच्चों को उठाने और तेजाब डाल देने की धमकी देकर करता था बलात्कार, अब जेल में पिसेगा चक्की

यहां साजीदेहड़ा निवासी अमन अलील उर्फ बच्चा (19), चन्द्रघटा निवासी शाहनवाज उर्फ शानू (19), भीमगंजमंडी निवासी कुशाल उर्फ कुश अरोड़ा (20) व सकलेन मुस्ताक (19) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी कट्टे, चार कारतूस, चाकू, मिर्च पाउडर व स्कूटी बरामद की, जबकि पाटनपोल निवासी वकार उर्फ सोनू मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
एएसआई घूस के लिए बना रहा था दबाव,कहता था जिन्दगी खराब कर दूंगा,रिश्वत लेकर पहुँची तो क्यो भाग छूटा

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती की साजिश रचने व अवैध हथियार Illegal weapons रखने का मामला दर्ज किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय court ने चारों आरोपियों को 5 जुलाई तक रिमांड पर सौंप दिया। थानाधिकारी सिकरवार ने बताया कि आरोपी डीसीएम रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

Home / Kota / मिर्ची उड़ेल कर लूटना चाहते थे पेट्रोल पंप, पुलिस ने पहले ही दबोच लिया, हथियार बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो