scriptअच्छी पहल: लॉक डाउन में ऑनलाइन डॉक्टर्स मीट,किया कोरोना के प्रति जागरूक | kota Online doctors meet in lock down aware of Corona | Patrika News
कोटा

अच्छी पहल: लॉक डाउन में ऑनलाइन डॉक्टर्स मीट,किया कोरोना के प्रति जागरूक

Coronaeffect सोशल डिस्टनसिंग कायम रखते हुए जेसीआई ने किया हजारों लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक,ऑनलाइन डॉक्टर्स मीट का आयोजन

कोटाMar 31, 2020 / 07:38 pm

Suraksha Rajora

अच्छी पहल: लॉक डाउन में ऑनलाइन डॉक्टर्स मीट,किया कोरोना के प्रति जागरूक

अच्छी पहल: लॉक डाउन में ऑनलाइन डॉक्टर्स मीट,किया कोरोना के प्रति जागरूक

कोटा. जेसीआई कोटा स्टार ने कोरोना वायरस को लेकर समाज में जागरूकता के मकसद से नई पहल करते हुए मोबाइल पर डॉक्टर्स मीट का आयोजन किया। इस डॉक्टर्स मीट का आयोजन इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन किया गया, जिसके फलस्वरूप संस्था के सदस्यों ने घर बैठे मोबाइल पर जानकारी हासिल की। इस ऑनलाइन जागरूकता अभियान में कोटा शहर के कई जाने माने डॉक्टर्स ने लोगों को जानकारी दी ।
संस्था के मीडिया प्रभारी संजय गोयल ने बताया की इस चर्चा में मुख्य रूप से डॉ. प्रमोद नागर, डॉ .प्रदीप अग्रवाल, डॉ. मेघना शेखावत, डॉ. हेमंत जैन ने अपनी सहभागिता निभाई।

डॉ. प्रमोद नागर ने बताया कि किस तरह घर पर ही मास्क बनाया जा सकता है ,
डॉ प्रदीप ने बच्चों में इम्यूनिटी को बढ़ाने का तरीक़ा बताया, विटामिन सी जैसे नारंगी ,मौसमी, नींबू का जूस लेने की सलाह दी।

डॉ मेघना ने बताया कि आयुर्वेद से कैसे हम इस समय खुद को इस बीमारी से बचा सकते हैं। योगा करें , खाने में 4 कलर , सफेद, हरा,पीला, लाल शामिल करें।
डॉ हेमंत ने होम्योपैथिक तरीक़े से इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीक़े बताये ।
ऑनलाइन डॉक्टर्स मीट का संचालन पूर्व अध्यक्ष जेसी आशीष जैन ने सफलता पूर्वक किया । ऑनलाइन मीट में सचिव दीपेन्द्र सिंह हाड़ा , पूर्व अध्यक्ष पवन चित्तोडा, नवीन डागा, दर्पण जैन, संदीप बंकलिवाल, महेश गुप्ता, संजय शर्मा, अनुज जैन, संजय गोयल, मनोज जैन, आशुतोष जैन आदि ऑनलाइन मौजूद थे । संस्था के अध्यक्ष श्रेणीक बाफ़ना ने सभी डॉक्टर एवं सदस्यों का आभार प्रेषित किया । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धर्मेंद्र अग्रवाल रहे ।

Hindi News/ Kota / अच्छी पहल: लॉक डाउन में ऑनलाइन डॉक्टर्स मीट,किया कोरोना के प्रति जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो