कोरोना वायरस के संक्रमण से लडऩे के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन दिया है। –विदेशों में फंसे छात्रों के लिए सतत प्रयासविदेशों में फंसे भारतीय छात्रों के लिए लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय ने विदेश मंत्रालय से बात की है। विदेशों में हाड़ौती के भी कई विद्यार्थी विदेशों में फंसे हुए हैं। भारत वापसी को लेकर कोटा-बूंदी समेत राजस्थान के बच्चों एवं उनके परिजनों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सम्पर्क किया है। बिरला के निर्देश पर लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय ने मॉरीशस, कजाकिस्तान, फि लीपिन्स के राजदूतों से बात की है।