scriptमां को सुपोषित रखने के लिए इस माह भी घर पहुंचेगी किट | lok shabh sapeaker om birla | Patrika News
कोटा

मां को सुपोषित रखने के लिए इस माह भी घर पहुंचेगी किट

लोकसभा अध्यक्ष बिरला की पहल पर चल रहा सुपोषित मां अभियान

कोटाApr 25, 2020 / 11:25 pm

Ranjeet singh solanki

मां को सुपोषित रखने के लिए इस माह भी घर पहुंचेगी किट

मां को सुपोषित रखने के लिए इस माह भी घर पहुंचेगी किट

कोटा । कोरोना संक्रमण के बीच भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर प्रारंभ सुपोषित मां अभियान जारी रहेगा। कोटा क्षेत्र में चिन्हित महिलाओं को लगातार तीसरे माह सुपोषण किट उनके घरों तक पहुंचाई जाएगी। जननी सोशल वर्क एण्ड हेल्थ संस्था के कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह किट सौंप रहे हैं। ेअभियान संयोजक व संस्था के निदेशक डॉ विपिन योगी ने बताया कि इस अभियान में 1000 महिलाओं व किशोरियों को चिन्हित किया गया था। लॉक डाउन के कारण अब घर-घर पोषक किट पहुंचाया जा रहा है। अगले 8 माह तक भी प्रत्येक माह पोषण किट दी जानी है। साथ ही महिलाओं व किशोरियों की नियमित मेडिकल जांच की भी व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें समय पर चिकित्सकीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जा सके। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के सुझाव पर चिन्हित महिलाओं व किशोरियों के घरों पर पोषण किट्स की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई थी। इस बार भी स्थितियों में सुधार नहीं आने के कारण पोषण किट्स की होम डिलीवरी का निर्णय किया गया है। शनिवार से क्षेत्र में वितरण व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। संस्था के वॉलंटियर महिलाओं व किशोरियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताएंगे। यदि किसी चिन्हित महिला को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आती है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता योगी के नेतृत्व संस्था की टीम हर संभव मदद के लिए तैयार है।–कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में लेंगे प्रशासन का सहयोग योगी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के कारण कफ्र्यू लगा है वहां पर जिला प्रशासन का सहयोग लेकर किट पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों से बात की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो