scriptखान विभाग तक पहुंचा करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला | Mining department to investigate encroachment case of officer | Patrika News
कोटा

खान विभाग तक पहुंचा करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

न्यास ने कलक्टर को विभागीय कार्यवाही के लिए था पत्र
 

कोटाApr 14, 2020 / 02:08 pm

shailendra tiwari

खान विभाग तक पहुंचा करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

खान विभाग तक पहुंचा करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

कोटा. आरकेपुरम जैन मंदिर ( RKpuram Jain Temple ) के पास नगर विकास न्यास के करोड़ों के भूखंडों पर अतिक्रमण करने का मामला खान विभाग ( Mines department ) तक पहुंच गया है। पिछले दिनों न्यास प्रशासन ने कलक्टर को पत्र लिखकर अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार खान विभाग के अधिकारी पन्नालाल मीना के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कराने का अनुरोध किया था।
सूत्रों ने बताया कि जिला कल क्टर ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए न्यास से मिले प्रकरण को खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव और खान निदेशक को विभागीय कार्यवाही के लिए भेज दिया है। खान विभाग के इस अधिकारी ने कब्जा करके तबेला बना रखा था और रसूख के चलते अतिक्रमण नहीं हटाया गया। राजस्थान पत्रिका ( Rajasthan Patrika ) में इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद न्यास ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सूत्रों के बताया कि खान विभाग के अधिकारी रसूख के चलते विभागीय कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।

Home / Kota / खान विभाग तक पहुंचा करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो