scriptएम्स-एमबीबीएस आवेदन की तिथि को लेकर नया अपडेट जारी | New update for AIIMS and MBBS exam | Patrika News
कोटा

एम्स-एमबीबीएस आवेदन की तिथि को लेकर नया अपडेट जारी

एम्स-एमबीबीएस आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2019 तक बढ़ाई गई

कोटाJan 03, 2019 / 11:28 pm

Rajesh Tripathi

kota news

एम्स-एमबीबीएस आवेदन की तिथि को लेकर नया अपडेट जारी

देश की अति प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एम्स-एमबीबीएस के लिए आधारभूत आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2019 शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई है।कैरियर प्वाइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देर शाम एक ऑफिशल नोट के द्वारा संपूर्ण जानकारी जारी कर दी गई है।
.समझे ऑनलाइन आवेदन के विभिन्न चरणों को
देव शर्मा ने बताया कि एम्स-एमबीबीएस आवेदन के आधारभूत चरण के दिनांक 14 जनवरी 2019 को समाप्त होने के पश्चात 17 जनवरी से 22 जनवरी 2019 तक त्रुटि सुधार का समय होगा। आधारभूत रजिस्ट्रेशन की अंतिम स्थिति अर्थात आवेदन की स्वीकार्यता एवं अस्वीकार्यता की स्थिति 25 जनवरी 2019 को स्पष्ट कर दी जाएगी।
29 जनवरी 2019 को एम्स का प्रोस्पेक्टस अपलोड कर दिया जाएगा। 29 जनवरी 2019 से प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक व्यक्तिगत कोड जनरेट कर दिया जाएगा। कोड जेनरेशन की यह प्रक्रिया 29 जनवरी 2019 से 17 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी। शर्मा ने बताया कि यह कोड विद्यार्थी के लिए एक स्थाई कोड होगा। निकट वर्षों में एम्स एमबीबीएस परीक्षा के लिए यही कोड लागू होगा तथा इस कोड की सहायता से विद्यार्थी सीधा अंतिम चरण में आवेदन कर पाएगा।अंतिम चरण के लिए आवेदन 21 फरवरी 2019 से प्रारंभ होंगे। 12 मार्च 2019 को अंतिम चरण की समाप्ति के पश्चात 15 मई 2019 से एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

जेईई-मेनओरिजनल आईडी प्रूफ दिखाकर ही मिलेगा प्रवेश

कोटा. इस वर्ष जनवरी व अप्रेल में पूर्णत: कम्प्यूटर बेस्ड होने जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में 9 लाख 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा 8 जनवरन्ी को बी आर्क के लिए एवं 9,10, 11 व 12 जनवरी को बीई एवं बीटेक के लिए दो शिफ्टों में 9.30 से दोपहर 12.30 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 आयोजित होगी।
जेईई-मेन एनटीए द्वारा विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा अलग से एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसके अनुसार प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों में से पांच बातों पर ध्यान देने को कहा गया है। इसमें रिपोर्टिंग सेंटर का टाइम, प्रवेश द्वार बंद होने का समय, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय एवं शिफ्ट तथा परीक्षा का स्थान शमिल है। विद्यार्थी को एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र को देखने की सलाह दी गई है। विद्यार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व रिपोर्ट करने की भी सलाह दी गई है। साथ ही परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश रोक दिए जाएंगे।

Home / Kota / एम्स-एमबीबीएस आवेदन की तिथि को लेकर नया अपडेट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो