scriptOnwer Killing: बिहार निवासी छात्र की राजस्थान में पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार | Onwer Killing: Bihar resident student beaten to death in Rajasthan, three arrested | Patrika News
कोटा

Onwer Killing: बिहार निवासी छात्र की राजस्थान में पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद लड़की से मिलने कोटा से आए एक 17 साल के छात्र की लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

कोटाMay 09, 2024 / 09:33 pm

Deepak Sharma

सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद लड़की से मिलने कोटा से आए एक 17 साल के छात्र की लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद लड़की से मिलने कोटा से आए एक 17 साल के छात्र की लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद लड़की से मिलने कोटा से आए एक 17 साल के छात्र की लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना नागौर जिले के मेड़तासिटी थाना क्षेत्र के सारंग बासनी गांव की है। मधुबन बिहार मृतक छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। गत पांच मई को उसने नीट की परीक्षा दी थी। पुलिस ने छात्र की हत्या के मामले में सारंग बासनी निवासी रमेश लुहार, रामाकिशन लुहार और मोररा रोड मेड़ता सिटी निवासी विकास धोबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
परीक्षा के बाद वह कोटा से घूमने निकला

मृतक के पिता मधुबन बिहार निवासी उमेश कुमार रेलवे में स्टेशन अधीक्षक है। 17 वर्षीय बेटे संतोष की सोशल मीडिया पर बासनी सारंग गांव की एक लड़की से दोस्ती हुई। वह उससे मिलने बासनी आया था। 7 मई को संतोष ने परिजनों को घूमने जाने की जानकारी दी थी। यह बात लड़की के परिजनों को पता लगी तो उन्होंने मिलकर लाठियों से हमला कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।
संतोष के मोबाइल फोन से दी पिता को सूचना

मेड़ता थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि संतोष कुमार को गम्भीर घायल हाल में लोगों ने मेड़ता सिटी अस्पताल पहुंचाया था। संतोष के पास एक बैग और मोबाइल मिला। उसमें मिले नंबर से पिता को सूचना दी गई।

Hindi News/ Kota / Onwer Killing: बिहार निवासी छात्र की राजस्थान में पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो