scriptUnemployment : महीनों से बेरोजगार बैठी महिलाओं का फुटा गुस्सा, पंचायत भवन पर ठोका ताला | People's Protest For Employment in kota. Rajasthan | Patrika News
कोटा

Unemployment : महीनों से बेरोजगार बैठी महिलाओं का फुटा गुस्सा, पंचायत भवन पर ठोका ताला

मनरेगा में रोजगार की मांग को लेकर श्रमिकों ने सोमवार को आलनिया नर्सरी के बाहर धरना दिया तथा ग्राम पंचायत भवन पर ताला जड़ दिया।

कोटाJul 03, 2018 / 12:30 am

Anil Sharma

 People's Protest For Employment

महीनों से बेरोजगार बैठी महिलाओं का फुटा गुस्सा, पंचायत भवन पर ठोका ताला

केबलनगर. मनरेगा में रोजगार की मांग को लेकर श्रमिकों ने सोमवार को आलनिया नर्सरी के बाहर धरना दिया तथा ग्राम पंचायत भवन पर ताला जड़ दिया। विधायक भवानीसिंह राजावत के शीघ्र काम दिलाने के आश्वासन पर पंचायत का ताला खोला गया।
BIG NEWS: रावतभाटा POLICE inspector के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ और कीडनेप का केस दर्ज

जानकारी के अनुसार करीब 3 माह से काम शुरू नहीं होने से रोजगार से वंचित श्रमिकों में रोष था। मस्टररोल जारी होने पर बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक सुबह करीब छह बजे से 11 बजे तक काम पाने की आस में वन विभाग की आलनिया नर्सरी पर पहुंच गए लेकिन मौके पर वन विभाग का कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं था।
OMG: मां से मिलने गांव गए दो भाइयों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

यहां महिलाएं काम की मांग को लेकर धरना देकर बैठ गई। इसके बाद सूचना पर पहुंचे आलनिया सरपंच गजानंद भील व वार्ड पंच शिवराज गुर्जर ने श्रमिकों की समस्या का शीघ्र समाधान कराने व वन विभाग में काम नहीं मिलने पर कलक्ट्री पर प्रदर्शन का भरोसा दिलवाया लेकिन श्रमिक नहीं माने तथा करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर पहुंच कर कर्मचारियों को बाहर निकालकर ताला जड़ दिया। सूचना पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला महामंत्री रामप्रसाद चेतीवाल, मंडाना मंडल अध्यक्ष जगदीश हाड़ा, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह हाड़ा, किसान मोर्चा के सत्यनारायण सुमन आदि मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

दीवार में छेद कर घर में घुसे चोर, आलमारी का ताला तोड़ उड़ा ले गए लाखों का माल



घर खर्च चलाना हो रहा मुश्किल

महिला श्रमिक ममता बाई कौशल्या बाई, संतोष, कमला बाई आदि का कहना था कि मनरेगा में 3 माह से काम बंद है। ऐसी स्थिति में घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। राशन सामग्री भी नहीं खरीद पा रहे हैं। बच्चों की फ ीस देना और किताबें खरीदना भी मुश्किल हो गया है। वन विभाग में लाखों रुपए के काम स्वीकृत हैं फि र भी रोजगार नहीं मिल रहा है।
BIG NEWS: पत्नी की डिलीवरी के नाम पर लोगों से ऐंठ रहा था रुपए, महिला ने चप्पलों से धोया

विधायक को बताई समस्या

इसी दौरान देवकुई गांव में किसी की गमी में शामिल होकर कार से लौट रहे लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत को अंडर पास के निकट मनरेगा श्रमिकों ने रोक कर समस्या बताई। विधायक ने डीएफ ओ ललित राणावत से बात कर शीघ्र कार्य शुरू कर श्रमिकों को रोजगार देने के निर्देश दिए। इसके बाद रमिकों का गुस्सा शांत हुआ और पंचायत का ताला खोल वे लौट गए।

Home / Kota / Unemployment : महीनों से बेरोजगार बैठी महिलाओं का फुटा गुस्सा, पंचायत भवन पर ठोका ताला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो