script‘द पिंक रन’ के लिए हुई 5 किमी की प्रोमो दौड़ | promo run organised for the pink run | Patrika News
कोटा

‘द पिंक रन’ के लिए हुई 5 किमी की प्रोमो दौड़

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा पिंक रन का आयोजन
 

कोटाFeb 23, 2020 / 10:15 pm

Abhishek Gupta

द पिंक रन' के लिए हुई 5 किमी की प्रोमो दौड़

द पिंक रन’ के लिए हुई 5 किमी की प्रोमो दौड़



कोटा.’फिट वुमन-फिट नेशनÓ का संदेश देते हुए शहर की 130 से अधिक महिलाओं ने रविवार को 5 किमी की सामूहिक दौड़ पूरी की। फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब तथा रोटरी क्लब कोटा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को कोटा में होने वाली ‘द पिंक रनÓ की श्रंखला के तहत शहर की महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के लिये इस प्रोमो रन का आयोजन किया गया।
एफएसआरसी के निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच मीताली गर्ग व एडीशनल एसपी आलोक सिंघल ने रविवार प्रात: 6 बजे छत्रविलास उद्यान में हरी झंडी दिखाकर दौड को प्रारंभ किया। महिलाओं ने अग्रसेन चौराहा, आरटीडीसी, लक्खी बुर्ज, जयपुर गोल्डन, गीता भवन, सेवन वंडर्स, बड़ तिराहा, बैडमिंटन हाल होते हुये पुन: सीवी गार्डन पहुंचकर 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। मीताली गर्ग ने कहा कि खुद को स्वस्थ बनाये रखने के लिये महिलायें घर से बाहर निकलें और उत्साह के साथ ‘द पिंक रनÓ में अन्य महिलाओं के साथ दौडें़। इस आयोजन में हर परिवार से एक महिला अवश्य शामिल हो।
7 से 70 वर्ष की महिलाओं में जुनून
प्रोमो रन में कोटा ब्लड बैंक की संचालिका 70 वर्षीया मंजू कासलीवाल के साथ 7 वर्षीया हिमांशी, रोटरी क्लब कोटा के सचिव संजय जैन, संयुक्त सचिव उमेश गोयल, घनश्याम मूंदडा, अर्चना मूंदड़ा, रूचि साहू, रितेश साहू, इकराम अली, तरूण अग्रवाल, प्रियंका माथुर, गुंजन गांधी, राखी शर्मा, दीपांशी जैन सहित हर आयु वर्ग की महिलाओं ने उत्साह से दौड़ पूरी की।
8 मार्च को 1000 महिलाएं दौडग़ी

चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 8 मार्च को ‘फिट वुमन, फिट नेशनÓ थीम पर 5 किमी एवं 10 किमी की ‘द पिंक रनÓ चार अलग-अलग आयु वर्गों में होगी। जिसमें 6 वर्ष सेे 84 वर्ष तक की छात्रायें, युवतियां व महिलायें भाग लेंगी। इस दौड़ को लेकर विभिन्न सामाजिक महिला संगठनों, क्लबों व कॉलेज की युवतियों में जबर्दस्त उत्साह है। इसके लिये पंजीयन की अंतिम तिथी 24 फरवरी रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो