scriptदूसरे के नाम पर कर रहे थे यात्रा, टिकट चैकिंग में धरदबोचे, लाखों का वसूला जुर्माना | Rail Passengers fined for ticket checking campaign | Patrika News
कोटा

दूसरे के नाम पर कर रहे थे यात्रा, टिकट चैकिंग में धरदबोचे, लाखों का वसूला जुर्माना

टिकट चैकिंग अभियान में एक के बाद एक कुल सात रेलगाड़ियों में सघन टिकट चैकिंग

कोटाJan 28, 2020 / 09:07 pm

Suraksha Rajora

कोटा . मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के निर्देश पर तथा मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा के नेतृत्व में कोटा नागदा रेलखंड में चलाये गये टिकट चैकिंग अभियान में एक के बाद एक कुल सात रेलगाड़ियों में सघन टिकट चैकिंग किया गया । इसके अलावा शामगढ़ में क़िलाबन्दी टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया इसके परिणाम स्वरूप कुल 261 मामले पकड़े गए जिनसे कुल 1 लाख 1 हजार 530 रूपये जुर्माना वसूला गया ।
खुश खबर ! बल बुद्धि और विद्या चाहते है तो बसंत पंचमी को करे यह उपाय,लाइफ बन जाएगी

तीन यात्रियों को दूसरे के नाम पर यात्रा करते हुए धरदबोचा गया और उनसे भी 2690 रूपये रूपए जुर्माना वसूला गया । आज जिन रेलगाड़ियों को चैक किया गया उनमें 19020 देहरादून एक्सप्रेस,12416 नईदिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस,12465 रणथंभौर एक्सप्रेस,59832 बड़ौदा पैसेंजर,19039 अवध एक्सप्रेस , 12466 इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 19019 देहरादून एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विजय प्रकाश ने बताया कि कोटा मंडल में सघन टिकट चैकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो